बीमारी के बाद आर्थिक संकट में Justin Bieber, नए काम से कर रहे हैं गुज़ारा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बीमारी के बाद आर्थिक संकट में Justin Bieber, नए काम से कर रहे हैं गुज़ारा

Justin Bieber: फेमस पॉप सिंगर जस्टिन बीबर के साथ इन दिनों कुछ भी सही नहीं चल रहा है। पहले बीमारी और अब वो कंगाली का सामना कर रहे हैं। बता दें उनकी बीमारी के बाद से वे आर्थिक तंगी से जूछ रहे हैं। अब वे अपनी रोजी रोटी के लिए ऐसे गुजारा कर रहे हैं।

justinbieber

आर्थिक संकट में फंसे Justin Bieber

पॉप सुपरस्टार जस्टिन बीबर इन दिनों बड़े वित्तीय संकट का सामना कर रहे हैं। उनकी सेहत से जुड़ी समस्याएं के बीच अब बड़ी मुसीबत उन पर आ गई है। जस्टिन फिलहाल राम्से हंट सिंड्रोम से जूझ रहे हैं, लेकिन इसी बीच उनके बैंक अकाउंट्स खाली हो चुके हैं। जस्टिन ने पिछले काफी समय से काम नहीं किया है और आलिशान लाइफस्टाइल जीने के चलते अब पॉप सिंगर के पास पैसों की कमी हो गई है।

Collage Maker 11 Jun 2022 08.33 AM

जस्टिन बीबर ने लिया फैसला

अपने सर्वाइवल के लिए अब जस्टिन बीबर अपने संगीत और शोज को फिर से शुरू करने पर विचार कर रहे हैं ताकि कुछ पैसे कमाए जा सके। इसके साथ ही जस्टिन ने उन सभी मैनेजर्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का भी मन बना लिया है, जिन पर उन्होंने अपनी संपत्ति के गलत प्रबंधन का आरोप लगाया है।

इस बीमारी से पीड़ित हैं जस्टिन

राम्से हंट सिंड्रोम एक न्यूरोलॉजिकल स्थिति है, जिसके कारण चेहरे पर पैरालिसिस और सुनने की क्षमता कम हो जाती है। बीबर को इस बीमारी का सामना करना पड़ा और इसके चलते 2023 में उन्होंने अपनी ‘जस्टिस वर्ल्ड टूर’ के ज्यादातर शो रद्द कर दिए थे। हालांकि अब जब उनके खर्चे उनकी आय से कहीं ज्यादा बढ़ गए हैं, तो वो संगीत दौरे को फिर से शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं। ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ की खबर की मानें तो एक सूत्र के मुताबिक, ‘जस्टिन को इनकम के लिए दौरे की जरूरत हो सकती है, लेकिन उनकी बीमारी के कारण घूम-घूम कर शोज करना बहुत मुश्किल हो सकता है।’

जस्टिन बीबर पर है इतना कर्ज

रिपोर्ट्स के मुताबिक जस्टिन ने साल 2022 में अपने संगीत कैटलॉग को 200 मिलियन डॉलर में हिप्नोसिस सॉन्ग्स फंड को बेच दिया था। फिर भी उनके ऊपर कैलिफोर्निया के 16.6 मिलियन डॉलर के मकान का 380,349 डॉलर का बकाया लोन है। इस वित्तीय संकट के बीच जस्टिन बीबर अब अपने पूर्व मैनेजर्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने पर विचार कर रहे हैं। जस्टिन ने आरोप लगाया है कि उनके पूर्व प्रबंधकों ने उनकी 300 मिलियन डॉलर के संपत्ति का गलत यूज किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen − seven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।