जस्टिन बीबर ने खुद बताया फेस पैरालाइज़ होने के बाद अब कैसा है उनका हाल, जानिए हुई कितनी रिकवरी? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जस्टिन बीबर ने खुद बताया फेस पैरालाइज़ होने के बाद अब कैसा है उनका हाल, जानिए हुई कितनी रिकवरी?

जबसे फैंस को जस्टिन बीबर की बीमारी की खबर मिली सभी उनको लेकर टेंशन मे आ गए है।

जबसे फैंस को जस्टिन बीबर की बीमारी की खबर मिली सभी उनको लेकर टेंशन मे आ गए है। जस्टिन ने हाल ही मे अपनी बीमारी के बारे में बताया था कि उन्हें ‘रैमसे हंट सिंड्रोम’ है। यह एक वायरस अटैक है, जिसकी वजह से उनका आधा फेस पैरालाइज़्ड हो गया है। वो अपने चेहरे के सीधे हिस्से से स्माइल भी नहीं कर सकते। इस साइड से उनकी नाक भी मूव नहीं हो रही और साथ ही वो अपनी पलके भी नहीं झपका पा रहे।
1655196903 286235925 490668886140036 7511357710862574975 n
लेकिन अब जस्टिन ने फैंस को अपना हेल्थ अपडेट दिया है। सिंगर ने सोशल मीडिया स्टोरी के जरिए बताया कि वो पहले से काफी बेहतर फील कर रहे हैं। जस्टिन ने कहा कि इस हॉरिफिक सिचुएशन में उनके विश्वास ने उन्हें स्ट्रॉन्ग बनाए रखा है। साथ ही सिंगर ने बताया कि यह तूफान भी गुजर जाएगा। 
1655196921 283938158 127831989881402 3911895268058814741 n
जस्टिन ने सोशल मीडिया स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, “आप सबके साथ शेयर करना चाहता हूं कि मैं कैसा फील कर रहा हूं। हर दिन मैं बेहतर फील कर रहा हूं और इतने डिसकंफर्ट के बावजूद भी मैंने उसमे कंफर्ट पाया है, जिन्होंने मुझे बनाया है, वह मुझे अच्छे से जानते हैं।”
1655196886 287586329 899544671002637 3271162935820389530 n
जस्टिन ने आगे लिखा, “वो मेरे डार्केस्ट पार्ट के बारे में भी जानते हैं, जिसके बारे में मैं किसी को नहीं बताना चाहता। वो हमेशा अपनी प्यार भरी गोद में मुझे लेते हैं। इस पर्सेप्शन ने मुझे, जो तूफान मैं फेस कर रहा हूं उसमें शांति दी है। मुझे पता है कि यह तूफान भी गुजर जाएगा, लेकिन इस पूरे वक्त जीजस मेरे साथ हैं।”
1655196938 285504609 167842212367925 5598163440848599167 n
बता दे, फेशियल पैरालिसिस की वजह से सिंगर ने अपने सभी शोज को कैंसिल कर दिया है। फिलहाल उन्हें आराम कि ज़रूरत है तो अब वो अपनी सेहत पर ध्यान दे रहे है। उम्मीद है कि वो जल्द ही ठीक हो जायेंगे और एक बार फिर फैंस पर अपना जादू चलाएंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।