शादी से ठीक पहले Kiara की इस आदत पर क्या बोल गए Sidharth, कहाँ एक्ट्रेस की ये आदत नहीं करते पसंद! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शादी से ठीक पहले Kiara की इस आदत पर क्या बोल गए Sidharth, कहाँ एक्ट्रेस की ये आदत नहीं करते पसंद!

जल्द ही सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा अडवाणी शादी के बंधन में बंधने वाले हैं वही सिद्धार्थ मल्होत्रा ने

बॉलीवुड का मोस्ट रुमर कपल जो इन दिनों अपनी शादी की खबरों को लेकर खूब सुर्खिया बटोर रहा हैं, दोनों की शादी को लेकर हर रोज़ एक नयी खबर सामने आ रही हैं। बताया जा रहा हैं कि आने वाली 6 फरवरी को दोनों शादी के बंधन में बांधने वाले हैं जिसकी तेयारिया और गेस्ट का आना जाना भी आज से शुरू हो गया हैं। 
1675499268 sidharth malhotra recalls a long journey with kiara advani
ये सभी खबरों को सुनकर इनके फैंस इन्हे शादी के बंधन में बंधता देखने के लिए बेहद एक्साइटिड हैं और साथ ही शादी से जुडी हर खबर जानने के लिए बेताब हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इनकी शादी के प्री-वेडिंग फंक्शन्स और रस्म-रिवाज आज से यानी 4 फरवरी से शुरू हो जाएंगे। लेकिन अपनी शादी से ठीक पहले सिद्धार्थ ने अपनी होने वाली दुल्हनिया की एक ऐसी आदत के बारे में खुलासा किया, जो उन्हें पसंद नहीं है लेकिन क्या हैं वो आदत? 
जैसलमेर में सजेगा मंडप 
1675493144 c95d9dd0 f48f 4820 801b 7c4fcde00701 1673009406
बॉलीवुड के इस खूबसूरत कपल की शादी का मंडप राजस्थान के जैसलमेर सूर्यगढ़ पैलेस होटल में सजने को तैयार हैं। इन सभी खबरों को दिन पर दिन और भी हवा मिल रही हैं जब कई बॉलीवुड सेलेब्स इनकी शादी अटेंड करने राजस्थान की ओर रवाना होते दिख रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फेमस मेहंदी आर्टिस्ट वीना नागदा जैसलमेर पहुंच चुँकि हैं जिनकी हाज़री के बिना शायद ही आजतक बॉलीवुड की कोई भी मेहँदी रस्म कम्प्लीट होती नज़र आयी होगी। जैसा की सभी जानते भी हैं कि वीना बॉलीवुड के कई सेलेब्स के हाथों में मेहंदी रचा चुकी हैं। 
1675493219 0910 veena nagda
उनको तो कई शूट्स पर आर्टिफीसियल मेहंदी के लिए भी बुलाया जाता हैं। वह सेलिब्रिटी दुल्हनों की पहली पसंद मानी जाती हैं। यही नहीं बल्कि, कई राजघरानों और बिजनेस फैमिलीज में भी वह बतौर मेंहदी आर्टिस्ट शामिल हो चुकी हैं अम्बानी खानदान की भी कई मेहँदी फंशन में वह अपनी कला दिखा चुँकि हैं। वहीं अब और गेस्ट और फॅमिली मेंबर्स कि बात की जाये तो सिद्धार्थ-कियारा के घरवाले और कुछ खास मेहमान भी 3 फरवरी को पेलेस पहुंच चूँके हैं। बता दे कि कपल ने अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए कुछ खास इंतजाम किया है। शादी में पहुंचने वाले मेहमानों के लिए बढ़िया खाना और डेजर्ट सफारी टूर की व्यवस्था भी कराई गई हैं। इतना ही नहीं गिफ्ट के तौर पर एक स्पा वाउचर भी देने की जानकारी प्राप्त हुई है। 
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सिद्धार्थ मल्होत्रा ने खुलासा किया है कि उन्हें कियारा आडवाणी की ये बात नापसंद हैं कि वह अपनी फिल्मों में रोती हैं। उसके सभी किरदार ऐसे हैं, वह हर फिल्म में रो रही हैं। हमेशा रोना, हमेशा आंखों पें आंसू’. यह बात सिद्धार्थ को पसंद नहीं। 
शादी के लिए किये गए हैं कड़े बंदोबस्त 
1675493179 suryagarh restaurant
गौरतलब हैं कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी के लिए सुरक्षा कड़े बंदोबस्त किये गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख खान के पूर्व बॉडीगार्ड यासीन को सिद्धार्थ-कियारा की शादी में सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया है। बात करे नाच-गाने की तो कपल की शादी में संगीत भी धमाकेदार होने वाला है। फैमिली और फ्रेंड्स ने स्पेशल परफॉर्मेंस की तैयारी भी की है। ‘काला चश्मा’, ‘बिजली’, ‘डिस्को दीवाने’ जैसे ऑलटाइम हिट गानों पर थिरकते नजर आएंगे कियारा और सिड के फैमिली और फ्रेंड्स। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।