चमकने वाली है Janhvi Kapoor की किस्मत? जूनियर एनटीआर के साथ इस फिल्म में नजर आने वाली है एक्ट्रेस! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

चमकने वाली है Janhvi Kapoor की किस्मत? जूनियर एनटीआर के साथ इस फिल्म में नजर आने वाली है एक्ट्रेस!

साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की ख़ुशी इन दिनों सातवें आसमान पर है। कुछ समय पहले ही जूनियर

साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की ख़ुशी इन दिनों सातवें आसमान पर है। कुछ समय पहले ही जूनियर एनटीआर को नाटू नाटू गाने के लिए ऑस्कर अवॉर्ड जीता था। जूनियर एनटीआर और राम चरण ने ऑस्कर्स जीतकर देश का नाम रौशन किया था। जिसके बाद एक्टर ने पूरे देश को अपनी शानदार अदाकारी के लिए गर्व महसूस करवाया। 
1684568232 334774293 875374050211639 1852940010211369437 n
ऑस्कर्स जीतने के बाद जूनियर एनटीआर एक बार फिर अपने काम में जुटते नजर आ रहे है। वही कुछ समय पहले खबर आई थी जूनियर एनटीआर अपनी आने वाली फिल्म को लेकर स्क्रीन पर फिर वापसी करने वाले है। यानि एक बार फिर एनटीआर हमें एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म के साथ वापसी करते हुए दिखाई देने वाले है।

आखिर वो बड़ा दिन आ गया है, जिसका मैन ऑफ़ मासेस एनटीआर जूनियर के फैंस ने बेसब्री से इंतजार किया था। बीते दिन पहले ही एनटीआर जूनियर ने देवरा के रूप में फिशियल टाइटल की घोषणा की थी। जिसे पहले एनटीआर टाइटल 30 दिया गया था। 
1684568290 340998970 746775040260502 2119214914756775266 n
बता दे, इस हुप्रतीक्षित एक्शन ड्रामा कोर्तला शिव द्वारा निर्देशित है। मैन ऑफ मासेस जूनियर एनटीआर आज अपने जन्मदिन पर इस पोस्टर के थ्रू धूम मचाते नजर आ रहे है। ऐसे में एक्टर ने बीते दिन अपने इंस्टा हैंडल पर इस पोस्टर को हरे कर अपनी आने वाली फिल्म की ऑफिशल अनाउंसमेंट की थी।
1684568303 screenshot 5
1684568314 screenshot 6
वही इस फिल्म के पोस्टर को श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर कल शेयर किया है, जिसके बाद ये कयास लगाया जा रहा है कि क्या जाह्नवी कपूर जूनियर एनटीआर के साथ फिल्म देवरा मई नजर आने वाली है या नहीं? वही आज एक्ट्रेस ने एनटीआर के बर्थडे पर सेम पोस्टर को शेयर किया और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।
  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।