अपनी अपकमिंग फिल्म NTR Neel की शूटिंग के लिए रवाना हुए Junior NTR, तस्वीरें वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अपनी अपकमिंग फिल्म NTR Neel की शूटिंग के लिए रवाना हुए Junior NTR, तस्वीरें वायरल

प्रशांत नील की फिल्म के लिए शूटिंग शुरू, Junior NTR की तस्वीरें वायरल

जूनियर NTR अपनी अपकमिंग फिल्म NTR Neel की शूटिंग के लिए रवाना हो चुके हैं। प्रशांत नील के निर्देशन में बन रही इस फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज़ है। सोशल मीडिया पर जूनियर NTR की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। यह फिल्म इंडियन सिनेमा में एक नया बेंचमार्क सेट करने की तैयारी में है।

दर्शकों के चहेते जूनियर NTR अब प्रशांत नील और माइथ्री मूवी मेकर्स के साथ मिलकर एक बड़ी फिल्म करने जा रहे हैं, जिसका फिलहाल नाम NTRNeel रखा गया है। जूनियर NTR 22 अप्रैल से शूटिंग शुरू करने वाले हैं। वहीं इस प्रोजेक्ट को लेकर फैंस के बीच क्रेज़ जबरदस्त है। बता दें, शूटिंग के लिए रवाना होते ही जूनियर NTR की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

सोशल मीडिया तस्वीरें वायरल

इसी बीच मेकर्स ने तस्वीरें शेयर करते हुए एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है, “द हंट बिगिंस…मैन ऑफ मासेस @jrntr 22 अप्रैल से शूटिंग के लिए निकल चुके हैं. अब मचने वाला है तगड़ा तूफान। हालांकि मेकर्स ने अभी तक फिल्म की डीटेल्स सीक्रेट रखी हैं, लेकिन फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज है। प्रशांत नील की दमदार स्टोरीटेलिंग और जूनियर NTR की तगड़ी इस फिल्म को इंडियन सिनेमा में एक नया बेंचमार्क देने वाली है।

जूनियर NTR का कमबैक

इसके साथ ही जूनियर NTR देवारा: पार्ट 1 की धमाकेदार सफलता के बाद एक बार फिर वापसी कर रहे हैं। ये फिल्म 2024 की तीसरी सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली तेलुगु फिल्म बनी थी। इसे जापान में भी रिलीज़ किया गया, जहां दर्शकों से इसे जबरदस्त प्यार मिला है।

क्या Junior NTR और Saiee Manjrekar की बड़ी परदे पर दिखेगी Chemistry?

वहीं प्रशांत नील भी सालार: पार्ट 1 – सीज़फायर जैसी मेगा ब्लॉकबस्टर देने के बाद इस फिल्म से वापसी कर रहे हैं। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के साथ-साथ ओटीटी पर भी सुपरहिट रही और साल भर टॉप 10 ट्रेंडिंग लिस्ट में बनी रही।

junior NTR

एक एक्शन फिल्म की तैयारी

बता दें, इस फिल्म को माइथ्री मूवी मेकर्स और NTR आर्ट्स के बैनर तले बनाया गया है. प्रोजेक्ट को कल्याण राम नंदमुरी, नवीन येरनेनी, रवि शंकर यलमांचिली और हरी कृष्णा कोसराजू मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। प्रशांत नील की दमदार स्टोरीटेलिंग और जूनियर NTR की जबरदस्त स्क्रीन प्रेज़ेंस के साथ ये फिल्म एक्शन सिनेमा की परिभाषा बदलने और इंडस्ट्री में नए बेंचमार्क सेट करने की तैयारी में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 + one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।