Juhi Parmar के एक्स हस्बैंड Sacchin Shrof इस दिन करेंगे दूसरी शादी! उम्र है 50 और एक बेटी के हैं पिता.. - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Juhi Parmar के एक्स हस्बैंड Sacchin Shrof इस दिन करेंगे दूसरी शादी! उम्र है 50 और एक बेटी के हैं पिता..

टीवी के मोस्ट पॉपुलर एक्टर सचिन श्रॉफ इन दिनों शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नज़र आ

टीवी के मोस्ट पॉपुलर एक्टर सचिन श्रॉफ इन दिनों शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नज़र आ रहे हैं। वहीं, अब एक्टर को लेकर एक बड़ी गुड न्यूज़ सामने आ रही है। प्रोफेशनल लाइफ में अच्छा काम मिलने के बाद अब उनकी पर्सनल लाइफ में भी खुशियां आने वाली हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर एक बार फिर अपना घर बसाने वाले हैं। जल्द ही सचिन श्रॉफ एक बार फिर दूल्हा बनेंगे और एक बार फिर एक्टर को घोड़ी चढ़ने का मौका मिलेगा। 
1677051301 32273936 226538591445405 7048885070471364608 n
जी हां, अब सचिन को अपनी पर्सनल लाइफ में प्यार और शादी का एक और मौका मिला है। खबर है कि एक्टर 25 फरवरी को मुंबई में फैमिली और क्लोज फ्रेंड्स के बीच शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। वहीं उनकी दुल्हन कौन होगी ये अभी तक सामने नहीं आया है। लड़की की पहचान बेहद सीक्रेट रखी गई है।
1677051314 147320993 446845956364912 9095014514065433551 n
दरअसल, सोर्सेज का कहना है कि परिवार थोड़ा अंधविश्वासी है और चाहता है कि सब कुछ शांति से हो। इसके साथ ही ये जानकारी भी सामने आई है कि ये एक अरेंज्ड मैरिज है। रिपोर्ट की मानें तो, होने वाली दुल्हन इंडस्ट्री से नहीं है। वो एक इवेंट मैनेजर और इंटीरियर डिजाइनर हैं। सचिन की होने वाली दुल्हन सचिन की बहन की दोस्त हैं। 
वहीं, बात अगर सचिन की पहली शादी की करें तो, उन्होंने एक्ट्रेस जूही परमार से शादी की थी। हालांकि, शादी के 9 साल बाद 2018 में दोनों का तलाक हो गया था। इतना ही नहीं इनकी 10 साल की बेटी भी है, जिसका नाम समायरा हैं। 
1677051338 83713346 202715694180196 5279778648860601670 n
वहीं, अब एक्टर अपनी ज़िन्दगी में आगे बढ़ गए हैं और 50 साल की उम्र में दुबारा दूल्हा बनने की तयारी कर रहे हैं। अब सभी फंस एक्टर की शादी की फोटोज का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। अब देखना होगा कब सचिन श्रॉफ की शादी की तस्वीरें सामने आती हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।