इस एक्ट्रेस को हुआ था जूही चावला की इस भारी गलती का बड़ा फायदा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस एक्ट्रेस को हुआ था जूही चावला की इस भारी गलती का बड़ा फायदा

NULL

मिस इंडिया रह चुकी बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला का जन्म 13नवंबर 1967 को पंजाब केअंबाला में हुआ था। जूही ने मुंबई के फोर्ट कॉन्वेंट स्कूल से अपनी पढ़ाई की थी और सिडेन्हम कॉलेज से एचआर में स्नातक किया। उनके पिता भारतीय राजस्व सेवा में अधिकारी थे।

Juhi Chawla

जूही साल 1984 में मिस इंडिया के खिताब जीता था उसके बाद जूही ने बॉलीवुड में साल 1986 में आई फिल्म सल्तनत से डेब्यू किया था। लेकिन यह फिल्म ज्यादा चल नहीं पायी लेकिन उन्हें सफलता साल 1988 में आई आमिर खान की फिल्म कयामत से कयामत तक से मिली इस फिल्म के लिए उन्हें लक्स न्यू फेस ऑफ द ईयर का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला आमिर खान और जूही एक साथ ही कैरियर की शुरूआत की थी।

Juhi aamir

उस वक्त आमिर को फिल्म के सेट्स पर प्रैंक करने के लिए जाना जाता है । जब एक बार फिल्म इश्क की जब शूटिंग चल रही थी तो आमिर ने जूही को प्रैंक किया तो वह नाराज हो गई थी। इसके बाद उन्होंने आमिर और अजय को काट लिया था। फिल्म ‘तुम मेरे हो’ के दौरान आमिर ने जूही को हाथ में एक सांप पकड़ा दिया और उनके करीब आने की कोशिश करने लगे। यह देख जूही डर गईं और सेट पर ही भागने लगीं।

Juhi aamir

आमिर तो मजाक कर रहे थे लेकिन जूही को लगा कि आमिर कुछ गलत करने वाले थे। लेकिन हद तो तब हो गई जब आमिर ने जूही के साथ फिल्म ‘इश्क’ के सेट पर ही कुछ ऐसा ही मजाक कर दिया, लेकिन इस बार यह मजाक महंगा पड़ गया। जूही चावला ने आमिर के साथ बात करनी बंद कर दी। शूट पर आना भी बंद कर दिया। इस घटना के बाद जूही और आमिर ने करीब चार-पांच सालों तक एक-दूसरे से बात नहीं की थी।

Juhi aamir

उस घटना के बाद जूही ने आमिर की फिल्म ” राजा हिंदुस्तानी ” में काम करने से मन के दिया और फिर उसके बाद करिश्मा कपूर को साइन किया गया । करिश्मा ने ने साल 1991 में बॉलीवुड में डेब्यू कर दिया था लेकिन उनकी 10 फिल्मे लगातार फ्लॉप रही ।

aamir

सनी देओल और सलमान खान की फिल्म ” जीत ” से करिश्मा की चर्चा हर तरफ होनी शुरू ही हुई थी। फिल्म राजा हिंदुस्तानी ने करिश्मा कपूर को सुपरस्टार बना दिया। वहीं फिल्म में आमिर और करिश्मा के लिप लॉक होने की बात खूब सुर्खियों में रही।

Juhi aamir

आपको बता दें कि जूली चावला ने अपने फिल्मी कैरियर 80 फिल्मों में अभिनय किया है। चाहे वह फिर हिंदी हो या फिर पंजाबी। उसके बाद जूही ने साल 1995 में बिजनेसमेन जय मेहता से शादी कर ली और अब वह अपने परिवार के साथ बहुत खुश हैं।

Juhi Chawla family

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three + 13 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।