‘जुग जुग जियो’ का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज़, वरुण धवन ने की इस फिल्म के साथ अपनी वापसी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘जुग जुग जियो’ का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज़, वरुण धवन ने की इस फिल्म के साथ अपनी वापसी

फिल्म ‘जुग जुग जियो’ का आज फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है। फिल्म के इस पोस्टर में

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और एक्ट्रेस कियारा आडवानी अब एक साथ बड़े पर्दे पर नज़र आए है। बता दें, वरुण धवन ने काफी समय के बाद बॉलीवुड में फिरसे एंट्री ली है। जी हां, काफी लंबे समय के इंतज़ार के बाद फिल्म ‘जुग जुग जियो’ का आज फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है। फिल्म के इस पोस्टर में वरुण धवन और कियारा आडवानी के अलावा अनिल कपूर, नीतू कपूर भी लीड रोल में दिखाई दे रहें हैँ। साथ में मनीष पॉल और प्राजक्ता कोहली भी नज़र आ रहें हैं। इस पोस्टर के अलावा एक वीडियो भी रिलाज़ किया गया है।
1652440108 258777632 959222441614710 8933755555174913902 n
आपको बता दें, वरुण धवन ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर फिल्म ‘जुग जुग जियो’ का फर्स्ट लुक पोस्टर और साथ ही एक वीडियो शेयर किया है। इस फर्स्ट लुक पोस्टर में वरुण धवन, कियारा आडवानी, अनिल कपूर, नीतू कपूर, मनीष पॉल और प्राजक्ता कोहली दिखाई दे रहें हैँ। वरुण धवन ने इस पोस्टर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “पैनडेमिक के बाद सिनेमाघरों में मेरी पहली फिल्म। न्यूकमर की तरह महसूस हो रहा है। मुझे नहीं लगता कि कॉमेडी से शुरुआत करने से बेहतर मेरे लिए कुछ हो सकता था।”
1652440137 258770903 583957339325322 9012770550945541202 n
इसके आगे वरुण धवन ने ये भी लिखा, “अनिल कपूर सर, नीतू कपूर मैम के साथ काम करना सम्मान की बात है। मेहनती और टैलेंटेड कियारा आडवाणी इसमें मेरी पार्टनर हैं। साथ ही मनीष पॉल पाजी को प्यार और हम अपनी गुड़िया प्राजक्ता कोहली को इंट्रोड्यूस करा रहे हैं। शुक्रिया राज मेहता, यह एक लंबी मुश्किल और हैप्पी इमोशनल जर्नी रही है लेकिन हम यहां पर हैं। थैंक्यू करण जौहर और अपूर्वा मेहता मेरा परिवार हैं। मास्टर माइंड अजीम धयानी”।

इस पोस्टर के साथ वरुण धवन ने 18 सेकेंड का एक वीडियो भी शेयर किया है। जिसमें सभी वेडिंग आउटफिट में नज़र आ रहें हैं। साथ ही सब अलग-अलग अंदाज में पोज़ भी दे रहें हैं। इस वीडियो में वरुण धवन ने कैप्शन देते हुए लिखा, “फैमिली कॉमेडी के लिए तैयार हो जाइए। क्या आप अपने परिवार के साथ हमारे परिवार के पुनर्मिलन में आने के लिए तैयार हैं? जुग जुग जियो 24 जून को सिनेमाघरों में”।

आपको ये भी बता दें कि फिल्म ‘जुग जुग जियो’ के फर्स्ट लुक रिलीज़ होने के साथ-साथ इस फिल्म की रिलीज़ डेट की भी अनाउंसमेंट कर दी गई है। साथ ही बता दें कि पिछले साल चंडीगढ़ में इस फिल्म की शूटिंग खत्म हो गई थी। और इस फिल्म की शूटिंग करते समय नीतू और वरुण कोविड 19 से संक्रमित हो गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।