फेमस बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल ने हाल ही में अपने फैंस को बुरी तरह से डरा दिया था। जब एक्टर के साथ हुए हादसे की खबर सामने आई थी तो लोगों के मन में बुरे-बुरे ख्याल आने लगे थे। दरअसल, हाल ही में जुबिन का एक्सीडेंट हुआ था। सिंगर अचानक ही सीढ़ियों से गिर गए थे जिसके चलते उन्हें गंभीर चोटें आई थी। यहां तक कि उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था।
इस एक्सीडेंट में जुबिन की कोहनी और पसलियां टूट गई थीं और उनके सिर पर भी चोटें आई थीं। इस एक्सीडेंट के तुरंत बाद सिंगर को मुंबई के एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां फिर उनके दाहिने हाथ का ऑपरेशन हुआ था। ऑपरेशन के बाद जुबिन ने चिंता कर रहे अपने फैंस को अपनी सेहत का अपडेट देते हुए हॉस्पिटल के बेड से अपनी एक तस्वीर भी शेयर की थी।
इस तस्वीर में सिंगर को मुस्कुराते हुआ देख फैंस ने राहत की सांस ली थी। वहीं, अब रिकवरी के रास्ते पर चल रहे सिंगर ने अपनी एक लेटेस्ट तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। ये फोटो शेयर करने के कुछ मिनटों बाद ही वायरल हो गई। इस फोटो में जुबिन नौटियाल का एक बेहद ही प्यारा अंदाज़ नज़र आ रहा है।
दरअसल, डिस्चार्ज होने के बाद जुबीन अपने होम टाउन में हैं। यहां से उन्होंने अपनी मां के साथ फोटो शेयर की है। इस तस्वीर में सिंगर मां की गोद में सिर रख सुकून के पल बिताते हुए नज़र आ रहे हैं। तस्वीर को कैप्शन देते हुए जुबीन ने लिखा, ‘एन अर्ली डोज ऑफ विटामिन मॉम।’ फोटो में मां-बेटे का प्यार साफ-साफ दिखाई दे रहा है।
अब मां को ममता लुटाते देख फैंस भी इस पोस्ट पर अपना प्यार लुटा रहे हैं। वहीं, जुबीन की इस तस्वीर में उनके हाथ पर लगी चोट भी साफ नजर आ रही है। ऐसे में अब फैंस यही दुआ कर रहे हैं कि सिंगर जल्द ही एकदम ठीक हो जाएं और फिर से अपनी आवाज़ का जादू बिखेर दें।