बॉलीवुड के मशहूर प्लेबैक सिंगर जुबिन नौटियाल को लेकर हाल ही में एक बुरी खबर सामने आई थी। सिंगर के फैंस ये सुनकर टेंशन में आ गए थे कि अचानक उनके साथ इतना बड़ा हादसा हो गया कि उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट होना पड़ा। आपको बता दें, सीढ़ियों से गिरने पर जुबिन नौटियाल को कई गहरी चोट आई थी। इस दौरान उनकी कोहनी टूट गई और पसलियों में चोट आई। साथ ही सिंगर के सिर पर भी गहरी चोट लगी थी।
जिसके बाद बिना देर किए और बिना लापरवाही बरते सिंगर को मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया। रिपोर्ट्स की मानें तो इस हादसे के बाद जुबिन के दाहिने हाथ का ऑपरेशन हुआ है। लेकिन अब सिंगर के फैंस को टेंशन लेने की कोई ज़रूरत नहीं है क्योंकि अब जुबिन की सेहत में सुधार है। इसके अलावा अब उनकी हॉस्पिटल के बैड से पहली तस्वीर भी सामने आ गई है।
इस दौरान वो दर्द में होने के बावजूद मुस्कुराते हुए नज़र आ रहे हैं। इस वक़्त ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। आपको बता दें, खुद सिंगर ने अपने इस्टाग्राम अकाउंट से ये फोटो शेयर की है और अपने चाहने वालों को अपनी सेहत का हाल बताया है।
फोटो में वो अस्पताल के बिस्तर पर बैठे नजर आ रहे हैं और खाना खाते दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘आप सभी की दुआओं के लिए शुक्रिया। भगवान मुझे देख रहे थे और इस भयानक हादसे में मुझे बचा लिया। मैं डिस्चार्ज हो गया हूं और रिकवर कर रहा हूं। आपके इस कभी न खत्म होने वाले प्यार और प्रार्थनाओं के लिए शुक्रिया।’
आपको बता दें, जुबिन के इस पोस्ट को देख अब फैंस राहत की सांस ले पा रहे हैं। सिंगर ने सभी को अस्पताल से छुट्टी मिलने की खबर देकर सरप्राइज दे दिया है। ऐसे में सभी सेलेब्स और फैंस उनके इस पोस्ट पर रिएक्ट कर रहे हैं और उनकी सलामती की दुआ करते नजर आ रहे हैं।