'हम साथ-साथ है' फिल्म में यह बच्ची हो चुकी है इतनी ग्लैमरस, आपने पहचाना ? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘हम साथ-साथ है’ फिल्म में यह बच्ची हो चुकी है इतनी ग्लैमरस, आपने पहचाना ?

NULL

बॉलीवुड फिल्मों आपने देखा होगा कितने सारे कलाकार होते है जो एक टीम की तरह काम करने आपके लिए एक उम्दा फिल्म पेश करने की कोशिश करते है। अब बड़े और नामचीन सितारों को छोड़ दिया जाए तो फिल्म में गिने चुने ही ऐसे कलाकार होते है जो अपने अभिनय की छाप हमारे दिल में छोड़ पाते है।

joya afrozबाल कलाकार भी फिल्म का बेहद महत्वपूर्ण हिस्सा होते है क्योंकि हम इनसे भावनात्मक रूप से जुड़ जाते है। वक्त के साथ साथ ये भी बड़े हो जाते है पर इनके द्वारा निभाए किरदार हमेशा के लिए याद बन जाते है।

joya afrozआज हम आपको ऐसे ही एक बाल कलाकार के बारे में बताने जा रहे है जो अब बड़ी हो चुकी है। इनकी मासूमियत अब खूबसूरती में बदल चुकी है। कभी प्यारी सी दिखने वाली ये बच्ची अब बेहद हॉट एंड ग्लैमरस दिखने लगी है।

joya afrozहम बात कर रहे है हिट फिल्म हम साथ साथ है की राधिका के बारे में जिनका असली नाम जोया अफ़रोज़ है। इस छोटी सी लड़की का किरदार निभानी वाली ‘जोया अफरोज’ अब 23 साल की हो गई हैं। जोया का जन्म 10 जनवरी 1994 में हुआ था। ‘हम साथ साथ हैं’ फिल्म में जोया को तब लिया गया था, जब वह 9 साल की थी।

joya afrozइसके आलावा जोया को ‘कुछ न कहो’ जैसी बड़ी फिल्म में एक बाल कलाकार के रूप में भी देखा जा चूका है। अगर आपको याद न हो तो, ‘हम साथ साथ है’ फिल्म में आपने जोया को सूरज ठाकूर की बेटी ‘राधिका’ का किरदार निभाते हुए देखा था।

joya afrozउनका यह किरदार और एक्टिंग काफी पसंद किया गया था। जोया आपने बचपन में काफी क्यूट दिखती थी, लेकिन अब बड़े होने के बाद वह काफी हॉट, ग्लैमरस और हसीन हो चुकी है। बॉलीवुड में आपने काफी मेकओवेर्स और एवोल्यूशन्स देखे हैं और जोया भी उनमे से एक हैं।

joya afrozजोया ने साल 2013 में मिस इंडिया का ख़िताब जीत कर सबको खुश कर दिया था। ज़ोया अफरोज सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव है, जिसके चलते वह इंस्टाग्राम पर अपनी हॉट और खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती है।

अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 − 9 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।