फिर जैक स्पैरो बने नजर आएंगे Johnny Depp, मेकर्स ने दिया 2 हजार करोड़ डॉलर से ज्यादा का ऑफर! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फिर जैक स्पैरो बने नजर आएंगे Johnny Depp, मेकर्स ने दिया 2 हजार करोड़ डॉलर से ज्यादा का ऑफर!

एंबर हर्ड से केस जीतने के बाद जॉनी डेप के दिन एक बार फिर सुधरने लगे हैं। उनसे

हॉलीवुड एक्टर जॉनी डेप पिछले काफी वक्त से अपनी एक्स वाइफ एंबर हर्ड के साथ
चले मानहानि के केस की वजह से सुर्खियों में थे। मानहानि केस में कोर्ट ने एक्टर
के पक्ष में फैसला दिया जिसके बाद अब एक बार फिर जॉनी का करियर फिर से पुराना
ग्राफ छू सकता है। इस केस की वजह से जॉनी को कई प्रोजेक्ट्स का नुकसान हुआ था और
उनके करियर पर भी इसका बुरा असर पड़ा। हालांकि अब केस जीतने के बाद चर्चा है कि
पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियनफ्रैंचाइज में डेप वापसी कर सकते हैं।

1656331824 16553144657431

फिर जैक स्पैरोबनेंगे डेप

1656331831 johnny depp to return to pirates of the caribbean as disney offers a whopping 301 million 001

खबर आ रही है कि जॉनी डेप को फिल्म पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन में कैप्टन जैक स्पैरो के रोल के लिए 2,355 करोड़ रुपये की
बड़ी डील ऑफर की गई है। इस डील में ना सिर्फ उन्हें कैप्टन जैक स्पैरो का कैरेक्टर
दिया जा रहा है बल्कि इसके साथ उन्हें एक सीरीज भी ऑफर हुई है।

जॉनी को भेजा जाएगा माफीनामा

1656331837 16537049931977

सूत्रों के मुताबिक इस डील के साथ कंपनी रोल वापस लिए जाने के लिए जॉनी डेप को एक माफीनामा भी भेजकर उन्हें वापस आने की रिक्वेस्ट
करेगी। बताया जा रहा है कि डिज्नी जॉनी डेप के साथ अपने रिश्ते फिर से सुधारना
चाहता है। उन्होंने एंबर हर्ड के साथ जॉनी डेप के केस का ट्रायल शुरू होने से पहले
ही सुपरस्टार से संपर्क कर पूछा था कि क्या वह पाइरेट्स सीरीज में अपने किरदार के
लिए वापस आना चाहेंगे।

आगे बढ़ेगी जैक स्पैरो की कहानी

1656331863 will pirates of caribbean 6 have johnny depp as jack sparrow producer answers 001

वहीं खबरें है कि पाइरेट्स सीरीज की अगली फिल्म में जैक स्पैरो के पुरानी
जिंदगी के बारे में दिखाया जाएगा। जब वह ब्लैक पर्ल जहाज का कैप्टन हुआ करता था।
अगर ऐसा है तो अगली फिल्म में पूरी कहानी जॉनी के ही किरदार पर केंद्रित होगी। हालांकि
अभी जॉनि की तरह से इस ऑफर पर कोई रिएक्शन नहीं आया है लेकिन उनके फैंस उन्हें इस
रोल में वापस देखने के लिए काफी बेकरार हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।