बॉक्स ऑफिस पर हिट की रेस से बाहर हुई जॉन की 'अटैक' , मूवी की कमाई सुनकर जॉन को आए अटैक ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बॉक्स ऑफिस पर हिट की रेस से बाहर हुई जॉन की ‘अटैक’ , मूवी की कमाई सुनकर जॉन को आए अटैक !

जॉन अब्राहम की फिल्म अटैक बॉक्स ऑफ‍िस पर पहले ही दिन कमजोर पड़ गई। दरसअल धीमी शुरुआत के

जॉन अब्राहम की फिल्म अटैक बॉक्स ऑफ‍िस पर पहले ही दिन कमजोर पड़ गई। दरसअल  धीमी शुरुआत के साथ ओपन‍िंग करने वाली अटैक ने दूसरे दिन भी कोई खास कलेक्शन नहीं किया हैं। फिल्म के दूसरे दिन के बॉक्स ऑफ‍िस कलेक्शन को देखें तो अंदाजा लगा सकते हैं क‍ि सुपर सोल्जर बनकर भी जॉन, लोगों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए। यही वजह हैं की  फिल्म मुश्क‍िल से लोगों को थ‍िएटर तक ख‍िंचती नजर आ रही है।  अभी तक फिल्म की कितने की कलेक्शन की हैं जानते समझते हैं इस रिपोर्ट में…   
फिल्म ने पहले दिन की इतने की कमाई 

दरसअल पहले दिन 3.51 करोड़ का बॉक्स ऑफ‍िस कलेक्शन करने वाली अटैक ने दूसरे दिन भी ज्यादा कमाई नहीं की है।  बॉक्स ऑफ‍िस रिपोर्ट्स के मुताबिक अटैक,  दूसरे दिन 3 से 5 करोड़ तक का कलेक्शन कर पाई है। और ये आंकड़ा देखने के बाद ये  कहना गलत नहीं होगा क‍ि अटैक, बेहद ही मुश्क‍िल से बॉक्स ऑफ‍िस पर चल पा रही है।  
जॉन की अटैक की कमाई सुन जॉन को आया अटैक 
1648981867 john abraham on attack main
लक्ष्य राज आनंद के निर्देशन में बनीं अटैक में जॉन ने सुपर सोल्जर का किरदार निभाया है. कुछ क्रिट‍िक्स की मानें तो बैक टू बैक फ्लॉप देने के बाद जॉन ने अटैक से लोगों को सरप्राइज किया है।  फ‍िल्म को मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है।  लोगों को जॉन की एक्ट‍िंग और एक्शन पसंद आ रही है।   हालांक‍ि फिल्म अच्छे रिव्यूज के बावजूद दर्शकों को सिनेमाघर तक खींचने में कामयाब नहीं हो पाई है।  
इन दो फिल्मों के आगे प‍िट गई अटैक
1648981884 rakul john jacqueline
दरसल जॉन की फिल्म अटैक के सामने RRR और द कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्में भी एक बड़ी चुनौती हैं।  वही जहां  RRR ने बॉक्स ऑफ‍िस पर अपनी तेज रफ्तार बरकरार रखी है. तो  वहीं द कश्मीर फाइल्स कम ही सही पर थ‍िएटर्स में जमी हुई है।   इन दो फिल्मों के आगे अटैक कमाल दिखाने में नाकाम रही है। वही अटैक में जॉन अब्राहम के अलावा, जैकलीन फर्नांड‍िस और रकुल प्रीत सिंह की भी जादू चलती हुई नहीं दिख रही हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।