John Cena ने इन भारतीय हस्तियों की तस्वीरें कुछ इस तरह की सोशल मीडिया पर पोस्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

John Cena ने इन भारतीय हस्तियों की तस्वीरें कुछ इस तरह की सोशल मीडिया पर पोस्ट

भारतीय कलाकारों की बात करें तो उनकी दीवानी पूरी दुनिया ही है। इन सभी कलाकारों का जादू पूरी

भारतीय कलाकारों की बात करें तो उनकी दीवानी पूरी दुनिया ही है। इन सभी कलाकारों का जादू पूरी दुनिया के सिर चढ़ कर बोलता है। चाहे फिर भारतीय खिलाड़ी हो या फिर कलाकार हो उनके फैन्स पूरी दुनिया में ही देखने को मिलते हैं। कुछ ऐसा ही जलवा अब भारतीय कलाकारों का डबल्यूडब्ल्यूई में भी देखने को मिल रहा है।

1 87

John Cena भी दीवाने हैं इन भारतीय कलाकारों के

Screenshot 2 22

आप बिल्कुल सही सुन रहे हैं डबल्यूडब्ल्यूई के सुपरस्टार्स भी भारतीय कलाकारों के बहुत बड़े फैन हैं। आज हम बात करें जा रहे हैं डबल्यूडब्ल्यूई सुपरस्टार्स John Cena की जिन्होंने अपने ऑफिशियल अकाउंट से दो पंजाबी कलाकारों की तस्वीरें शेयर की हैं। सोशल मीडिया पर उनकी यह तस्वीर आजकल बहुत धमाल मचा रही हैं।

Screenshot 3 16

 

कपिल, सचिन और दलेर महेंदी की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की

https://www.instagram.com/p/BmcII9HgA4h/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

John Cena ने अपने अकांउट पर कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा और सुरों के मालिक दलेर मेहंदी और क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की तस्वीर शेयर की है।

https://www.instagram.com/p/BmXZouAg7pQ/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

हालांकि जॉन सीना ने इन सभी तस्वीरों के साथ कोई भी कैप्शन नहीं लिखा, लेकिन देखने पर ऐसा लगता है कि वह इन दोनों कलाकारों केफैन हैं। इन पोस्ट पर लोगों ने भी कई तरह के कमेंट भी किए थे।

https://www.instagram.com/p/BmZ5c22g8D2/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

लोगों ने इस तरह किए कमेंट्स

Screenshot 4 12

कुछ यूजर्स ने तो दलेर मेहंदी की तस्वीर को देखकर पूछ लिया कि यह कौन हैं, तो वहीं पंजाबी लोगों ने कमेंट किए-भारत के गायक दलेर मेहंदी, इनका गाना है तुनक-तुनक।

Screenshot 5 11

वहीं दूसरी ओर कपिल की तस्वीर को देखकर तो लोगों ने सीना से पूछ लिया कि, क्या सर आप बॉलीवुड की फिल्मों में आना चाहते हैं। बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही ऐसी खबरें आईं थी जिसमें दावा था कि जॉन सीना कुछ नए मूव्स के साथ रिंग में 1 सितंबर से वापस नजर आएंगे।

Screenshot 6 10

Screenshot 7 7

Screenshot 8 6

Screenshot 9 7 Screenshot 10 6

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।