जॉन अब्राहम की पत्नी प्रिया बेहद खूबसूरत होने के बाद भी लाइमलाइट से है दूर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जॉन अब्राहम की पत्नी प्रिया बेहद खूबसूरत होने के बाद भी लाइमलाइट से है दूर

NULL

जॉन अब्राहम, बॉलीवुड का ऐसा स्टार जिसके पास दौलत है, शोहरत है, अभिनय है और पर्सनालिटी तो लाजवाब है साथ ही बड़ी खूबसूरत बीवी भी है। जॉन भले ही खूब लाइम लाइट में रहते है पर उनकी पत्नी प्रिया रुंचाल इस चकाचौंध से दूर ही रहती है।

1 608जॉन एक कामयाब अभिनेता के तौर पर फिल्म इंडस्ट्री में स्थापित है और उन्हें फिल्मी करियर की पहली फिल्म जिस्म के लिए फिल्मफेयर बेस्ट डेब्यू अवार्ड नामांकन किया गया था। शुरुआत से ही जॉन की छवि बॉलीवुड में काफी लोकप्रिय रही है।

2 429उन्होंने लगभग हर तरह के रोल भी किये है जैसे कॉमेडी, एक्शन, लवर बॉय, विलेन शामिल है और हर किरदार में उनके अभिनय को सराहा गया है। मशहूर अभिनेत्री विपाशा बासु के साथ करीब 9 साल रिलेशनशिप में रहने के बाद जॉन ने अचानक वर्ष 2014 में बॉलीवुड इंडस्ट्री से कोई ताल्लुक न रखने वाली प्रिय से शादी कर ली।

3 332काफी लोग यही मानते है की जॉन ने अचानक ये फैसला लिया जबकि उनका करियर अच्छी रफ़्तार पर चल रहा है। पर ऐसा नहीं है जॉन और प्रिया एक दुसरे को खरीद 4 सालों से जानते थे।

4 340अगर प्रिया की बात की जाए तो उनका कहना है उन्हें फ़िल्मी लाइम लाइट ख़ास पसंद नहीं है और वो इससे दूर रहना चाहती है। जॉन अब निर्माता बन चुके है और उनका खुद का प्रोडक्शन हाउस भी है। ऐसे में प्रिया जो की एक फाइनेंसियल एनालिस्ट है वो ही जॉन के प्रोडक्शन हाउस के एकाउंट्स हैंडल करती है और अपने काम को लेकर काफी संजीदा है।

5 199मीडिया से दूरी बना के रखने के कारण आपने उनकी ज्यादा तस्वीरें नहीं देखि होंगी पर ख़ूबसूरती के मामले में ये किसी से काम नहीं है। जॉन अपनी पत्नी प्रिया के बारे में बताते है की वो काफी सपोर्टिव है और उनका बेहद ख़याल रखती है। वो दोनों इस पारिवारिक जीवन का आनंद ले रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।