बॉलीवुड एक्टर जॉन
अब्राहम की अपकमिंग फिल्म एक विलेन रिटर्न्स रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है। इस
फिल्म जॉन के अलावा अर्जुन कपूर, दिशा पाटनी और तारा सुतारिया अहम रोल में दिखाई
देने वाले हैं। मोहित सूरी द्वारा निर्देशित यह फिल्म 29 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज
होने जा रही है। फिलहाल जॉन फिल्म की बाकि स्टार कास्ट के साथ फिल्म के प्रमोशन
में व्यस्त है। इसी बीच चर्चा है कि जॉन अब्राहम ने अपनी अगली एक्शन फिल्म साइन कर
ली है।
खबरें है कि अभिनेता
जॉन अब्राहम ने डायरेक्टर शिवम नायर के साथ हाथ मिला लिया है। शिवम नायर एक्ट्रेस तापसी
पन्नू स्टारर नाम शबाना और वेब सीरिज ‘स्पेशल ऑप्स‘ के लिए मशहूर हैं। शिवम ने अपनी अगली एक्शन मूवी के लिए जॉन को साइन कर लिया
है। इस फिल्म को पॉपुलर
प्रोड्यूसर अश्विनी वर्दे के साथ विपुल डी शाह और राजेश बहल प्रोड्यूस करेंगे।
बताया जा रहा है कि यह एक टेंटपोल फिल्म होने वाली है। जैसा की सभी जानते है
कि जॉन एक एक्शन हीरो है इसलिए शिवम ने मूवी में उनके एक्शन स्टाइल को ध्यान में
रखकर उनके रोल को फाइनल किया है। वहीं फिल्म में जॉन एक साधारण व्यक्ति का रोल
प्ले करते दिखने वाले है जो एक असाधारण परिस्थिति में फंस जाता है।
खबरों के मुताबिक एक्शन हीरो जॉन ने ना केवल फिल्म साइन कर ली है बल्कि
उन्होंने शूटिंग की डेट भी दे दी हैं। वह इस साल नवंबर तक अन्य फिल्मों की शूटिंग
बिजी रहेंगे। इसलिए इस फिल्म के जनवरी में शूट होने की उम्मीद है। इसका मतलब साफ
है कि फिल्म अगले साल फ्लोर पर आएगी। हालांकि अभी जॉन के अलावा बाकि स्टार कास्ट
के नाम अभी तक सामने नहीं आए है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो जॉन अब्राहम फिल्म ‘एक विलेन
रिटर्न्स‘
के अलावा फिल्म ‘तेहरान‘ में दिखाई देने वाले हैं। वहीं जॉन फिल्म‘ पठान‘ में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के साथ काम
करते भी नजर आने वाले हैं। इसके अलावा जॉन मलयालम फिल्म ‘अय्यप्पनम कोशियुम‘ के रीमेक में भी नजर
आ सकते है।