जॉन अब्राहम ने मशहूर डायरेक्टर संग मिलाया हाथ, एक्टर के एक्शन इमेज के मुताबिक तैयार होगी फिल्म - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जॉन अब्राहम ने मशहूर डायरेक्टर संग मिलाया हाथ, एक्टर के एक्शन इमेज के मुताबिक तैयार होगी फिल्म

जॉन अब्राहम इन दिनों अपनी फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इसी बीच

बॉलीवुड एक्टर जॉन
अब्राहम की अपकमिंग फिल्म एक विलेन रिटर्न्स रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है। इस
फिल्म जॉन के अलावा अर्जुन कपूर, दिशा पाटनी और तारा सुतारिया अहम रोल में दिखाई
देने वाले हैं। मोहित सूरी द्वारा निर्देशित यह फिल्म 29 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज
होने जा रही है। फिलहाल जॉन फिल्म की बाकि स्टार कास्ट के सा
थ फिल्म के प्रमोशन
में व्यस्त है। इसी बीच चर्चा है कि जॉन अब्राहम ने अपनी अगली एक्शन फिल्म साइन कर
ली है।

1657358611 john abraham

खबरें है कि अभिनेता
जॉन अब्राहम ने डायरेक्टर शिवम नायर के साथ हाथ मिला लिया है। शिवम नायर एक्ट्रेस तापसी
पन्नू स्टारर नाम शबाना और
वेब सीरिज स्पेशल ऑप्स के लिए मशहूर हैं। शिवम ने अपनी अगली एक्शन मूवी के लिए जॉन को साइन कर लिया
है।
इस फिल्म को पॉपुलर
प्रोड्यूसर अश्विनी वर्दे के साथ विपुल डी शाह और राजेश बहल प्रोड्यूस करेंगे।

बताया जा रहा है कि यह एक टेंटपोल फिल्म होने वाली है। जैसा की सभी जानते है
कि जॉन एक एक्शन हीरो है इसलिए शिवम ने मूवी में उनके एक्शन स्टाइल को ध्यान में
रखकर उनके रोल को फाइनल किया है। वहीं फिल्म में जॉन एक साधारण व्यक्ति का रोल
प्ले करते दिखने वाले है जो एक असाधारण परिस्थिति में फंस जाता है।

1657358635 john abraham trolled for calling himself big screen hero would not like to be available for ₹299 or 499 netizens say iski movie dekhta bhi kon hain 001

खबरों के मुताबिक एक्शन हीरो जॉन ने ना केवल फिल्म साइन कर ली है बल्कि
उन्होंने शूटिंग की डेट भी दे दी हैं।
वह इस साल नवंबर तक अन्य फिल्मों की शूटिंग
बिजी रहेंगे। इसलिए इस फिल्म के जनवरी में शूट होने की उम्मीद है। इसका मतलब साफ
है कि फिल्म अगले साल फ्लोर पर आएगी। हालांकि अभी जॉन के अलावा बाकि स्टार कास्ट
के नाम अभी तक सामने नहीं आए है।

1657358650 291915972 3172227683025357 1949392318844136252 n

वर्क फ्रंट की बात करें तो जॉन अब्राहम फिल्म एक विलेन
रिटर्न्स

के अलावा फिल्म तेहरान‘  में दिखाई देने वाले हैं। वहीं जॉन फिल्मपठानमें शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के साथ काम
करते भी नजर आने वाले हैं। इसके अलावा जॉन मलयालम फिल्म
अय्यप्पनम कोशियुमके रीमेक में भी नजर
आ सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।