जॉन अब्राहम का खुलासा : जब एक बॉक्सर ने घूंसा मारकर फाड़ दी थी छाती - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जॉन अब्राहम का खुलासा : जब एक बॉक्सर ने घूंसा मारकर फाड़ दी थी छाती

जॉन और दिव्या फिल्म सत्यमेव जयते 2 के प्रमोशन के लिए केबीसी में पहुंचे थे। इस दौरान जॉन

बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम की गिनती सबसे बढ़िया एक्शन हीरोज में है। जॉन को देखकर यह सोचना भी मुश्किल है कि उन्हें चोट लग सकती है। फौलाद का सीना लिए एक्शन करने वाले जॉन अब्राहम आखिर हैं तो इंसान ही। ऐसे में अब जॉन ने खुलासा किया है कि कैसे एक बॉक्सर के किक मारने से उनका सीना फट गया था। 
1638004210 952980 john abraham 1
जॉन अपनी ‘सत्यमेव जयते 2’ कोस्टार दिव्या खोसला कुमार और प्रोड्यूसर निखिल अडवाणी के साथ टीवी के सबसे पॉपुलर गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ पर पहुंचे थे। जॉन ने हॉट सीट पर बैठने के बाद एक ऐसा खुलासा किया जिससे अमिताभ सन्न रह गए।
 जॉन ने अमिताभ को अपना सीना दिखाया जिसपर बीच से फटने के निशान हैं। उन्होंने बताया कि कॉलेज के दिनों में एक किक-बॉक्सिंग मैच में उन्हें ये चोट लगी थी।  अमिताभ के सामने हॉटसीट पर बैठे जॉन अपने जीवन के अलग-अलग फेज़ पर बात कर रहे थे जब उन्होंने उस दौर के बारे में बताना शुरू किया जब वो पैसों के लिए थाईलैंड में मार्टिल आर्ट्स फाइट लड़ने जाया करते थे।

जॉन ने कहा, “कॉलेज में मैं ताईक्वान्डो करता था। तभी पैसे जमा कर के मैं थाईलैंड गया और मुए-थाई, जो एक फ्री फॉर्म है मार्शल आर्ट्स का, उसमें मैं किक-बॉक्सिंग करता था। सिर्फ इनविटेशन राउंड्स में पैसा कमाने के लिए”। इसके बाद जॉन अपनी सीट से उठे और उन्होंने अपनी शर्ट के बटन खोलने शुरू कर दिए और बोले, “एक राउंड में एक बॉक्सर ने मुझे छाती पर किक किया और ये पूरा फट गया था”।
1638004219 john abraham1 1637931082883 1637931093473 (1)
जॉन का सीने पर फटने के निशान देखकर अमिताभ सन्न रह गए और उनके मुंह से केवल एक ही स्वर फूटा- उई! बॉक्सिंग के अलावा जॉन ने अपने फुटबॉल स्किल्स पर भी बात की और अपनी उँगलियों पर फुटबॉल नचा कर दिखाई। उन्होंने फुटबॉल से कुछ और ट्रिक्स भी दिखाईं जिन्हें देखकर उनकी को-स्टार दिव्या हैरान रह गईं।     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।