John Abraham ने फिर मिलाया ‘बटला हाउस’ डायरेक्टर से हाथ, Sharvari Wagh संग इस फिल्म में आएंगे नजर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

John Abraham ने फिर मिलाया ‘बटला हाउस’ डायरेक्टर से हाथ, Sharvari Wagh संग इस फिल्म में आएंगे नजर

जॉन अब्राहम एक और फिल्म में एक्शन का तड़का लगाते नजर आएंगे। डायरेक्टर निखिल आडवाणी ने अपनी अगली

शाहरुख खान स्टारर पठान में विलेन के रोल से सबका दिल जीतने वाले जॉन अब्राहम लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। यशराज फिल्म्स की अब तक की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म पठान की सफलता के बाद से जॉन की पॉपुलैरिटी एक बार फिर बढ़ गई है। पठान की रिलीज के बाद से एक्टर आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं। जॉन के फैंस के लिए एक गुड न्यूज सामने आई है जिसे सुनकर वो खुशी से झूम उठेंगे।
1683361452 316031349 667717328272485 3022106733894102369 n
हाल ही में ऐसी खबरें सामने आई थी कि पठान में अपने दमदार एक्शन से लाइमलाइट बटोरने वाले जॉन अब्राहम ने कॉमेडी फिल्म से किनारा कर एक्शन फिल्मों पर फोकस करने का मन बना लिया है। ऐसे में अब नया अपडेट सामने आया है कि पठान के बाद अब जॉन अब्राहम जल्द ही फिर से सिल्वर स्क्रीन पर एक्शन करते दिखने वाले हैं। जॉन ने अपनी अगली फिल्म साइन कर ली है।
1683361464 qe
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जॉन अब्राहम ने 2019 में आई एक्शन थ्रिलर ‘बाटला हाउस’ के डायरेक्टर से फिर से हाथ मिलाया है। जॉन जल्द ही निर्देशक निखिल आडवाणी की सच्ची घटनाओं से प्रेरित एक्शन ड्रामा में नजर आएंगे। इस फिल्म में निखिल ने जॉन के अपोजिट फीमेल लीड के लिए एक्ट्रेस शरवरी वाघ को कास्ट किया है और इन दोनों के अलावा फिल्म में अभिषेक बनर्जी अहम रोल में नजर आएंगे।
1683361473 325558284 733222064887106 1341068070287126530 n
हालांकि अभी तक जॉन और शरवरी स्टारर इस फिल्म का टाइटल डिसाइड नहीं हुआ है। फिलहाल इस अनटाइटल्ड फिल्म का प्री-प्रोडक्शन का काम हो रहा है और मूवी की शूटिंग इसी साल जुलाई महीने में शुरू होगी। निखिल के बैनर एम्मे एंटरटेनमेंट और जी स्टूडियोज दोनों मिलकर इस फिल्म का निर्माण कर रहे है। फिल्म के प्री-प्रोडक्शन वर्क और टाइटल के तय होने के बाद मेकर्स की तरफ से मूवी का ऑफिशियल ऐलान किया जाएगा।
1683361486 20220724012l
जॉन अब्राहम के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही जॉन शिवम नायर की ‘द डिप्लोमैट’ में पूर्व हाई कमिश्नर जेपी सिंह के रोल में नजर आएंगे। ‘द डिप्लोमैट’ एक भारतीय राजनयिक के पाकिस्तान से एक भारतीय लड़की को वापस लाने के प्रयासों की सच्ची कहानी पर आधारित है। इसके अलावा दिनेश विजान की ‘तेहरान’ में जॉन एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते दिखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।