एथेनिक आउटफिट्स के लिए बेस्ट रहेंगे जिया शंकर के 6 सुपर इजी हेयर स्टाइल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एथेनिक आउटफिट्स के लिए बेस्ट रहेंगे जिया शंकर के 6 सुपर इजी हेयर स्टाइल

90754602522193008498591898979652579261139n

किसी भी एथेनिक आउटफिट को ट्रेंडी और स्टाइलिश लुक देने के लिए क्लासिक मैसी ब्रेड से बढ़िया हेयर स्टाइल नही हो सकता है

45914143510714566812883668622521294546387899n

एक्ट्रेस जिया शंकर ने इस लुक में बेहद खूबसूरत येलो सूट को सटल मेकअप और सिंपल ओपन हेयर स्टाइल के साथ कैरी किया है

45899828210778757604122196357470557086439430n

इस तरह का सिंपल ओपन हेयर स्टाइल मिडिल पार्टीशन के साथ काफी किसी भी एथेनिक आउटफिट को सबसे स्टाइलिश और एलिगेंट लुक दे सकता है

4590024349685845383716494029968065399546576n

एथेनिक आउटफिट के साथ हेयर स्टाइलिंग को लेकर कन्फ्यूज्ड हैं, तो जिया का ये हेयर स्टाइल बिना सोचे ट्राई कर सकती हैं

3611339963373096143001685524294754484937818n

अधिकतर एथेनिक आउटफिट्स के साथ सेंटर या मिडिल हेयर पार्टीशन ज्यादा खूबसूरत लगता है

36003658514705760904221225797698014899435114n

आप भी ट्रेडिशनल सूट, साड़ी या लहंगा-चोली जैसे आउटफिट्स को सिंपलीसिटी के साथ स्टाइल करना चाहती हैं, तो एक्ट्रेस जिया शंकर का ये सिंपल और खूबसूरत फ्रेंच ब्रेड हेयर स्टाइल ट्राई कर सकती हैं

3576655029720751805810924712257966735128431n

किसी भी एथेनिक या इंडो वेस्टर्न आउटफिट को क्लासिक बन हेयर स्टाइल में टाय करना चाहती हैं, तो जिया शंकर का ये मैसी लो बन स्टाइल कर सकती हैं

3566402089863968458918654506835738334379556n

इस तरह के बन हेयर स्टाइल आजकल काफी पॉपुलर और ट्रेंडी हैं, जो किसी भी एथेनिक आउटफिट को टाइमलेस और ग्रेसफुल लुक देने के लिए एकदम परफेक्ट है

32117614457572240976880706031146849225384862n

एक्ट्रेस जिया शंकर ने इस लुक में बेहद खूबसूरत बनारसी आउटफिट के साथ बालों को सेंटर पार्टीशन में डिवाइड करके लूज वेवी कर्ल्स के साथ क्लासिक हाफ टाइड हेयर स्टाइल में टाय किया है

3211377074730399883551702433385483588820477n

जिया शंकर का ये बेहद खूबसूरत, आसान और सुपर ट्रेंडी हेयर स्टाइल एवरग्रीन है, जिसे आप किसी भी एथेनिक आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं

35875336864592130208212502511213015730813612n

इस लुक में जिया ने बेहद खूबसूरत एथेनिक लहंगे को एकदम सिंपल सोबर स्ट्रेट हेयर स्टाइल के साथ कैरी किया है

3585112448358335012474651748167952992156922n

आप भी एथेनिक आउटफिट को सटल और क्लासी लुक देना चाहती हैं, तो जिया शंकर का ये स्ट्रेट हेयर स्टाइल ट्राई कर सकती हैं

3583906712261771217364987747368350022906495n

इस तरह का सिंपल स्ट्रेट हेयर स्टाइल आपको जीरो एफर्ट्स के साथ परफेक्ट लुक दे सकता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen − sixteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।