Jiya Shankar Saree: Stunning Look पाने के लिए देखें जिया शंकर की Designer Sarees - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Jiya Shankar Saree: Stunning Look पाने के लिए देखें जिया शंकर की Designer Sarees

ऑफिस लुक के लिए जिया की प्लेन साड़ी स्टाइल

download 8

गर्मियों में अक्सर लड़कियों के लिए साड़ी कैरी करना मुश्किल हो जाता है

Jiya

लेकिन आज हम आपके लिए जिया शंकर की कुछ Stunning साड़ियां लेकर आए हैं

Jiya Shankar Saree

जिस लुक को आप भी रीक्रिएट करके अपने लुक को एलिगेंट बना सकती हैं

Jiya Shankar looking gorgeous in saree Follow cnewsgroup jiyashankar jiyaashankar jiyakijanta

लाइट वेट ज्वेलरी के साथ जिया ने इसमें प्रिंटेड और सीक्वेंस वर्क साड़ी पहनी है, जिसे उन्होंने कर्ली हेयर्स के साथ स्टाइलिश किया है।

Jiya Shankar

गर्मी में पाने के लिए आप एक्ट्रेस की तरह प्रिंटेड क्रेप साड़ी पहनने की कोशिश कर सकती हैं।

Deepika Padukone Blouse DesignsBlouse Designs: Deepika Padukone के तरह साड़ी लगाना चाहती है स्टाइलिश तो देखें ये Blouse Designsjiya shankar 1

जिया ने प्लेन साड़ी के साथ प्रिंटेड ब्लाउज कैरी किया है, जो ऑफिस लुक के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है।

Jiya Shankar photos

इस पिंक कलर की बनारसी साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने गोल्डन कलर का बैकलेस और नॉट स्टाइल ब्लाउज पहना है।

download 6

जिया ने ग्रीन कलर की प्लेन रफल साड़ी पहनी है, जो लाइट पार्टीज में भी आप ट्राई कर सकती हैं।

download 7

पेस्टल कलर में एंब्रॉयडरी वर्क नेट की साड़ी और वाइट कलर की ब्लाउज में जिया शंकर काफी सुंदर लग रही हैं।

jiyashankar 1

जिया ने येलो कलर की प्लेन सैटिन सिल्क साड़ी के साथ स्टाइलिश ब्लाउज कैरी किया है, जिसे आप भी रीक्रिएट कर सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 − six =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।