9 साल बाद जिया मर्डर केस पर सूरज पंचोली ने तोड़ी चुप्पी, राबिया खान के आरोपो को लेकर कही ये बात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

9 साल बाद जिया मर्डर केस पर सूरज पंचोली ने तोड़ी चुप्पी, राबिया खान के आरोपो को लेकर कही ये बात

बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान की मौत को 9 साल बीत चुके हैं लेकिन अब तक एक्ट्रेस की मौत

बॉलीवुड एक्ट्रेस
जिया खान की मौत को 9 साल बीत चुके हैं लेकिन अब तक एक्ट्रेस की मौत को लोग भूला नहीं
पाए हैं। जिया मर्डर केस में उनके बॉयफ्रेंड और एक्टर सूरज पंचोली का नाम सामने
आया था। एक्ट्रेस की मां राबिया ने
बॉम्बे हाईकोर्ट
में याचिका दायर करते हुए कहा था कि उनकी बेटी ने आत्महत्या नहीं की थी उनकी बेटी
की हत्या की गई थी
, लेकिन पुलिस इसे
आत्महत्या बता रही है
, उनकी इस याचिका
को कोर्ट ने खारिज कर दिया है। इतने सालों बाद आखिरकार अभिनेता सूरज पंचोली ने
अपने ऊपर लगाए गए आरोपों पर चुप्पी तोड़ दी है।

Jiah Khan - IMDb

बता दें कि राबिया खान की दोबार जांच याचिका को खारिज करते हुए बॉम्बे
हाईकोर्ट ने उन्हें फटकार लगाते हुए कहा कि राबिया जिया की मौत को हत्या बताकर केस
को खींचने की कोशिश कर रही हैं। राबिया हमेशा से ही अपनी बेटी की मौत का जिम्मेदार
दिग्गज एक्टर आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली को ही मानती है।

Sooraj Pancholi: 'Nepotism tag makes me angry because people think you  don't work hard' | Entertainment News,The Indian Express

दरअसल, हाल ही में सूरज पंचोली एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि जिया की मां
राबिया खान
 उनपर झूठा आरोप
लगा रही थी। उन्होंने कहा,  
केवल मुझे पता है कि मैं इन सभी सालों में क्या कर रहा हूं। मेरे मन में बहुत
सम्मान है और मैंने हमेशा जिया के परिवार के प्रति अपनी गरिमा बनाए रखी है। मैं
प्रार्थना करता हूं कि उनके परिवार और मैं दोनों की निष्पक्ष सुनवाई हो और मैं
प्रार्थना करता हूं कि यह जल्द ही ये सब खत्म हो।

Jiah Khan death case: Actor's mother requests court to recall two witnesses  - Law News

बता दें कि जिया खान ने महज 25 साल की उम्र में 3 जून 2013 को उन्होंने फांसी
लगाकर आत्महत्या कर ली थी। हालांकि
,
एक्ट्रेस की मौत आज भी एक
रहस्य बनी हुई है जो सुलझ नहीं पाई। एक्ट्रेस जिया खान की खुदकुशी के बाद उनकी मां
राबिया ने उनके ब्वॉयफ्रेंड और एक्टर सूरज पंचोली पर हत्या का मामला दर्ज कराया
था। इस आरोप के चलते सूरज को जेल जाना पड़ा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।