एक्ट्रेस जिया खान की मौत की गुत्थी सुलझने का नाम नहीं ले रही। एक्ट्रेस को इस दुनिया से गए 9 साल हो चुके है लेकिन उनकी आत्महत्या से जुड़ा केस आज भी चल रहा है। इस केस में न तो अब तक जिया खान की आत्महत्या की मिस्ट्री सुलझी और न ही उनके बॉयफ्रेंड सूरज पंचोली को क्लीन चिट मिली है। वही अब तक अपनी बेटी को इंसाफ दिलाने की लड़ाई लड़ रही राबिया खान ने बुधवार को एक विशेष अदालत में कहा कि सूरज पंचोली उनकी बेटी पर शारीरिक और मानसिक अत्याचार करते थे।
आपको बता दे, जिया खान के साथ सूरज पंचोली के संबंध थे और सूरज पंचोली पर जिया खान को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया गया है। इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है। सूरज पंचोली फिलहाल जमानत पर हैं। वही, बुधवार को जिया खान की मां राबिया खान ने अदालत को बॉलीवुड में जिया के कदम रखने, उनके करियर, तरक्की और पंचोली के साथ संबंध के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि पंचोली ने सोशल मीडिया साइट के ज़रिये जिया खान से कांटेक्ट किया और उन्होंने उसपर मुलाकात का दबाव डाला।
उन्होंने ये भी कहा कि उनकी बेटी के रोजमर्रा के जीवन पर सूरज पंचोली हावी हो गए थे और अक्टूबर 2012 तक दोनों एक- दूसरे के घर रहने लगे थे। उन्होंने कहा कि उस साल नवंबर में लंदन में अपने घर पहुंचने पर जिया बहुत खुश नजर आई थीं।
राबिया खान ने अदालत में कहा कि तब जिया काम के लिए मुंबई लौट आई और उसे क्रिसमस मनाने के लिए लंदन लौटना था, लेकिन वो वहां नहीं आई। उनके मुताबिक तब 24 दिसंबर, 2012 को जिया को सूरज से एक मैसेज मिला, जिसमें लिखा था कि एक दोस्त से झगड़ा हो जाने के बाद वो जिया से नाराज हो गये थे और वो उन्हें माफ कर दें और एक और मौका दें। तब एक्ट्रेस की मां को पता चला कि दोनों के बीच वायलेंट फाइट हुई थी।
उन्होंने कहा कि जिया खान ने उन्हें दूसरा मौका देने का फैसला किया और दोनों गोवा गए। लेकिन उसने अपने एक फोन कॉल में बहुत अजीब जगह होने की शिकायत की और कहा कि वो वहां नहीं रूकना चाहती। उन्होंने कहा कि गोवा में पंचोली दूसरे दोस्तों के सामने जिया को नीचा दिखाते थे और उसकी मौजूदगी में दूसरी औरतो से फ्लर्ट करते थे। उन्होंने कहा कि जिया अचानक 14 फरवरी, 2013 को लंदन पहुंच गयी और बहुत उदास नजर आई। राबिया खान के अनुसार जिया ने उन्हें बताया कि पंचोली उस पर शारीरिक और मानसिक अत्याचार करते थे और उसे अभद्र नामों से बुलाते थे।