रेड बैकलेस शिमरी ड्रेस में जाह्नवी कपूर ने ढाया कहर, भाई अर्जुन कपूर ने उड़ाया जमकर मजाक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रेड बैकलेस शिमरी ड्रेस में जाह्नवी कपूर ने ढाया कहर, भाई अर्जुन कपूर ने उड़ाया जमकर मजाक

जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘गुडलक जेरी’ को लेकर खबरों में हैं। फिल्म रिलीज से

जाह्नवी कपूर अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने बोल्ड और ग्लैमरस लुक के लिए
लाइमलाइट में बनी रहती हैं। अभिनेत्री उन कलाकारों की लिस्ट में शामिल है जो सोशल
मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं। जाह्नवी अपनी फोटोज और वीडियो अपने फैंस के साथ
साझा करती रहती हैं। जिन्हें उनके चाहने वाले काफी पसंद भी करते है।

1655981386 289113190 1187142512045704 1634908166087965874 n

हालांकि कई बार एक्ट्रेस अपनी हॉट ड्रेसिस की वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर भी
आ जाती है। इसके बाद भी वह अपनी हर फोटो अपने फैंस के साथ शेयर करती है। एक बार फिर
सोशल मीडिया पर अभिनेत्री अपने लेटेस्ट फोटोशूट को लेकर चर्चा में बनी हुई है।

1655981116 233684886 868659660415229 8809460793673935483 n

जाह्नवी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर अकाउंट पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की
हैं। अभिनेत्री ने हाल ही में एक फोटोशूट कराया है जिसकी कुछ तस्वीरें उन्होंने
अपने फैंस के साथ साझा की हैं। इन फोटोज में रूही फेम एक्ट्रेस का बोल्ड लुक देखने
को मिल रहा है।

1655981399 289470700 176689271426653 8699773867406544248 n

उनके लुक की बात करें तो जाह्नवी ने रेड कलर की थाई हाई स्लिट एंड बैकलेस
शिमरी गाउन पहने दिख रही हैं। इस लुक में वह चेरी से कम नहीं लग रही हैं। रेड गाउन
के साथ उन्होंने मैचिंग नी-हाई बूट्स को पेयर किया। उनके इस अवतार पर हर कोई फिदा
हो गया है।

इन फोटोज को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ”अगर जैरी एक चेरी थीइस पोस्ट पर फैंस के साथ सेलेब्स भी कॉमेंट करने से खुद को
रोक नहीं पाए है। एक्ट्रेस सारा अली खान और एक्टर अर्जुन कपूर ने अपनी बहन जाह्नवी
की पोस्ट पर कमेंट कर उनके लुक की तारीफें की है। सारा ने जहां फायर इमोजी शेयर कर
जाह्नवी को
फायरबताया है। तो वहीं, अर्जून ने कॉमेंट कर लिखा, ‘मेरी बनाने का समय‘ 

1655981419 31ab7967 76aa 4485 999e 6678dfabe692

1655981425 a7ea433b ef16 4a0e abcc 5f29f168588b

वर्क फ्रंट की बात करें तो जाह्नवी कपूर जल्द ही एक्टर वरुण धवन के संग बवाल
में रोमांस करती दिखने वाली हैं। इसी के साथ वह राजकुमार रॉव के साथ
मिस्टर एंड मिसेज माहीमें भी नजर आने वाली हैं। इन दोनों फिल्मों के अलावा
अभिनेत्री मथुकुट्टी जेवियर के निर्देशन में बन रही फिल्म मिली में भी अहम रोल में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।