अर्जुन कपूर की बहन को मिली रेप की धमकी तो भड़के बोले,तुम्हारी मां-बहन को... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अर्जुन कपूर की बहन को मिली रेप की धमकी तो भड़के बोले,तुम्हारी मां-बहन को…

बॉलीवुड की नई-नवेली अभिनेत्री जाह्नवी कपूर अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म को लेकर चर्चा में है।

बॉलीवुड की नई-नवेली अभिनेत्री जाह्नवी कपूर अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म को लेकर चर्चा में है। इसी बीच जाह्नवी ने अपनी बहन अंशुला के बारे में एक इवेंट में भी खुलासा किया। जाह्नवी ने बताया कि उनके ‘कॉफी विद करण’ में जाने के बाद से अंशुला को रेप की धमकियां मिलने लगी। अर्जुन कपूर ने भी अंशुला के लिए ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है।karan arjun janhvi

अर्जुन ने लिखा, ‘कॉफी विद करण पर जो हुआ उस सब में अंशुला को  बिना मतलब घसीटना और उसे बुरा-भला कहना पूरी तरह से गलत है। इस सब के बाद मुझे किसी प्रोटोकॉल की चिंता नहीं है। जो मेरी बहन को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं मैं ऐसे ट्रोलर्स को चुनौती देता हूं। मैं आशा करता हूं कि आपकी मां और बहनों को ऐसी चीजों से कभी भी गुजरना नहीं पड़ेगा जिससे हम गुजर रहे हैं।

हाल ही में कॉफी विद करण में जाह्नवी ने हैंपर जीतने के लिए अपनी सौतेली बहन अंशुला को फोन किया था लेकिन कुछ कन्फ्यूजन के कारण अंशुला जाह्नवी की मदद नहीं कर पाईं और वह हैंपर अर्जुन कपूर जीत गए।

Screenshot 3 36

जाह्नवी कपूर ने इस बारे में बताया…

इस घटना के बाद अंशुला को रेप की धमकियां मिलनी शुरू हो गई थीं। जाह्नवी ने कहा कि, ”आप अपने जीवन में लोगों की सुरक्षा करना चाहते हैं।उदाहरण के लिए मेरी बहन को हाल ही में सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया। उन्होंने कॉफी विद करण पर कुछ बचपना किया था और जिसके बाद लोगों ने उसे सोशल मीडिया पर रेप की धमकियां देना शुरू कर दिया।1543376288 khushi anshula arjun janhvikapoor 071318

जाह्नवी ने आगे ये भी कहा कि, ”उन्हें यह बहुत अजीब लगा। क्योंकि लोग सोशल मीडिया पर बहुत बेखौफ महसूस करते हैं तो वह कई बार मर्यादा की सीमा लांघ जाते हैं। इसलिए जब मैं कोई निजी चीज सोशल मीडिया पर शेयर करती हूं तो मैं भी यह महसूस करती हूं।

Anshula Janhvi khushi kapoor

मैं उनके प्रति प्रोटेक्टिव महसूस करती हूं कि लोग मेरे बारे में या मुझसे जुड़े लोगों के बारे में क्या कहेंगे। वहीं जाह्नवी कपूर के वर्क फ्रंट की बात करे तो उन्होंने फिल्म धड़क से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। अब वो जल्द ही करण जौहर की फिल्म तख़्त में नजर आने वाली हैं।

Janhvi Kapoor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 − 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।