जाह्नवी कपूर ने खुद फ्लॉन्ट की अपनी लव बाईट,नेक पर नहीं शरीर के इस हिस्से पर दिखी... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जाह्नवी कपूर ने खुद फ्लॉन्ट की अपनी लव बाईट,नेक पर नहीं शरीर के इस हिस्से पर दिखी…

बॉलीवुड की डीवा कही जाने वाली जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर चर्चा में बनी

बॉलीवुड की डीवा कही जाने वाली जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मिली’  को लेकर जमकर प्रमोशन कर रही हैं। दरअसल जाह्नवी इस फिल्म के जरिये लम्बे वक़्त बाद परदे पर वापसी कर रही हैं। ऐसे में इस फिल्म से एक्ट्रेस की काफी ज्यादा उमीदे भी जुडी हुई हैं। लेकिन इन सब के बीच जाह्नवी को इंटरनेट पर तेजी से ट्रोल किया जा रहा हैं। जहां जाह्नवी की एक लटेंट्स वीडियो में उनके फैंस ने कुछ ऐसा नोटिस कर लिया जिसे देख आप भी शॉक हो जाएंगे। 
1666261833 290076733 1451449028637815 9207869543904345986 n
हाल ही में, जान्हवी ने एक सेक्सी ब्लैक कट-आउट ड्रेस में अपनी कुछ बोल्ड तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं। वही सोशल मीडिया पर जाह्नवी की ये वीडियो खूब पसंद की जा रही थी। लेकिन इस बीच जान्हवी के वीडियो में कुछ फैंस ने उनकी बॉडी पर ऐसी जगह लव-बाइट देख ली कि हर कोई हैरान रह गया। जिसके कारन ये वीडियो सोशल मीडिया पर अब सबका ध्यान खींच रहा हैं। 
1666261886 301260362 840697790638130 7801420389762460440 n
जान्हवी कपूर ने काली ड्रेस में अपनी सिजलिंग तस्वीरें पोस्ट कीं। तस्वीरों में उन्होंने बेहद स्टाइल और ग्रेस के साथ पोज दिए। तस्वीरों के बाद जान्हवी ने इसी ड्रेस में अपना एक वीडियो भी शेयर किया। वहीं, अब कुछ नेटिजन्स का मानना है कि जान्हवी की अंडर आर्म लव बाइट थी। और अब इसपर यूजर्स जमकर कमेंट भी करने लगे हैं। और अब एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। 

वही कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने कमेंट में लिखा- ‘क्या ये लव बाइट है? एक दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए पूछा- ‘आपकी बगल के पास एक लव बाइट है’. इसके अलावा एक और ने कमेंट में लिखा- ‘अंडर आर्म में हिक्की कौन देता है’।
1666262364 288949706 704728987488185 4722800985237996142 n
जान्हवी कपूर के वर्कफ्रंट की जल्द ही वो अपनी अपकमिंग थ्रिलर मूवी ‘मिली’ में नजर आएंगी जिसे मथुकुट्टी जेवियर ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में जान्हवी के अलावा सनी कौशल और मनोज पाहवा भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म इसी साल 4 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।