Jewellery Designs: दुल्हन स्टाइल कर सकती हैं वेडिंग फंक्शन में ये ज्वेलरी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Jewellery Designs: दुल्हन स्टाइल कर सकती हैं वेडिंग फंक्शन में ये ज्वेलरी

468952545 18470432362009887 5644624002156880753 n

आप कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं, तो इसके लिए फैशन ट्रेंड को चेंज करें और शोभिता की तरह गोल्ड कलर ज्वेलरी को स्टाइल करें, इस फोटो में उन्होंने अपनी शादी के हल्दी फंक्शन के लिए गोल्ड लॉन्ग चेन और छोटे चेन सेट को वियर किया है

469022348184704323800098878055429620485245512n

कानों में छोटी झुमकी और हाथों में कंगन को वियर किया है, इससे वो सुंदर लग रही हैं, आप भी फ्लावर ज्वेलरी की जगह इस तरह के ज्वेलरी डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं

468656463 18470432398009887 3531455607552505019 n

इससे आपका लुक ही अट्रैक्टिव नजर आएगा, आप इस तरह की चेन आर्टीफिशियल डिजाइन में खरीदकर वियर कर सकती हैं

469117634184707830920098878099143274349727072n

अगर आपके यहां पर संगीत फंक्शन का प्रोग्राम अलग से रखा जाता है, तो ऐसे में आप कपड़े से लेकर ज्वेलरी भी अलग-अलग डिजाइन की पहनते हैं, इस बार आप ज्यादा चीजों को सर्च न करें

468991194184707831040098875063477076959680024n

इसमें उन्होंने चोकर नेकलेस सेट को वियर किया है, जो क्लोज नेकलाइन वाले ब्लाउज के साथ अच्छा लग रहा है, इसके साथ मैचिंग मांग टीका, झुमकी और बाजूबंद को पहना हुआ है

469009440184707831760098871591728407072375888n

रेड कलर साड़ी के साथ ये ज्वेलरी बेहद खूबसूरत लग रही है, आप भी इसे वियर कर सकती हैं, मार्केट में ऐसे सेट आपको 250 स 500 रुपये में मिल जाएंगे

Gd96H43XIAAOP2R

शादी में उन्होंने चोकर सेट के साथ लॉन्ग नेकलेस सेट को वियर किया है। इसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं, आप भी गोल्डन कलर की ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं

Gd96H4 WIAArpzu

इसके लिए आप चाहें तो टेंपल ज्वेलरी के अलग-अलग डिजाइन को सर्च कर सकती हैं, इसे अपने लहंगे या साड़ी पहन रही हैं, तो इसके साथ वियर कर सकती हैं

Gd96H5AXkAAd8Ii

इससे आपके लुक में चार चांद लग जाते हैं, इस तरह की ज्वेलरी आपको आर्टिफिशियल डिजाइन में मिल जाएगी, जिसे स्टाइल करके आपका लुक परफेक्ट लगेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nine + 18 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।