आखिर दयाबेन पहुंची गोकुलधाम ,जेठालाल घूंघट वाली इन महिलाओं के बीच ऐसे फंसे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आखिर दयाबेन पहुंची गोकुलधाम ,जेठालाल घूंघट वाली इन महिलाओं के बीच ऐसे फंसे

मशहूर टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अब वो घड़ी आ गई है जिसका सभी लोग

मशहूर टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अब वो घड़ी आ गई है जिसका सभी लोग काफी दिनों से इंतजार कर रहे थे। इस कड़ी में जो शायद सबसे ज्यादा इंतजार कर रहे थे वो कोई और नहीं बल्कि बेचारे जेठालाल थे। बता दें कि शो के अपकमिंग एपिसोड में दया बेन की जबरदस्त एंट्री होने वाली है। ऐसे में एक बारे दोबारा से सुंदर अपने जीजाजी जेठालाल के लिए मुसीबत लाने वाला है।
1571137061 1 26
लेकिन कहीं न कहीं यह बात भी सच है कि सुंदर अपने जीजा जी की इस तकलीफ को नहीं देख सकते हैं। जेठालाल ने नवरात्रि उत्सव में गरबा न खेलने की कसम खाई थी। क्योंकि जेठा ने कहा था जब तक कि दया वापस नहीं आ जाती है वो इस बार गरबा नहीं खेलेंगे। ऐसे में अब जेठालाल का साला यानी सुंदर गोकुलधाम सोसाइटी में दया बेन के 9 अवतारों के  साथ एंट्री करता दिखाई देता है। 
1571137067 2 18
जेठालाल का दयाबेन के साथ गरबा खेलना कोई बच्चों का खेल नहीं था क्योंकि सुंदर अपने साथ एक नहीं  दो नहीं बल्कि 9 औरतें जो घूंघट में सजीं हुई को गोकुलधाम सोसाइटी में लेकर आया है। क्योंकि जेठालाल के साले ने उनसे वादा किया था कि वह दया को अपने साथ लेकर आएगा। लेकिन इस बीच सुंदर ने जेठा के आगे एक शर्त रखी है कि सुंदर जिन 9 महिलाओं को लेकर आया है उनमें से एक दया है। मगर इस दौरान दिलचस्प बात यह होती है कि उन सभी 9 औरतों  में जेठालाल को अपनी दया को बिना घूँघट  उठाए पहचानना होता है। 
1571137072 3 15
अब ऐसे में जेठालाल के लिए यह परेशानी की बात हो गई  और गोकुलधाम सोसाइटी के लोग भी इस सोच में पड़ गए हैं कि इन 9 महिलाओं में से कौन सी महिला दया बेन है। 
1571137246 daya 1 0
कुल मिलाकर अब शो काफी ज्यादा मजेदार और सस्पेंस से भरपूर नजर आ रहा है। वहीं फैंस भी दयाबेन को देखने के लिए काफी ज्यादा उत्साहित हैं कि आखिर कब दया बेन गरबा और शो में नजर आएंगी। 
1571137306 t 5abdced70285b
वैसे शो में आगे के एपिसोड देखना काफी दिलचस्प होगा कि आखिर शो में दिशा वकानी ही दयाबेन बनकर गोकुलधाम में वापस आ रही हैं या फिर कोई और दयाबेन होंगी। वैसे दिशा वकानी ने अपने इंस्टा पर सोमवार को एक पोस्ट कर इशारा तो किया था कि वो फिर से दयाबेन के किरदार में गैं्रड एंट्री करते दिखाई देंगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।