‘एवेंजर्स सीरीज’ और ‘ब्लैक विडो’ में नजर आने वाले हॉलीवुड स्टार जेरेमी रेनर का एक्सीडेंट हो गया है। जेरेमी अपने सुपरहीरो कैरेक्टर हॉकआई के लिए वर्ल्ड फेमस हैं। जेरेमी को हादसे में गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें तत्काल प्रभाव से हॉस्पिटल पहुंचाया गया। उनकी हालत क्रिटिकल मगर स्थिर बताई जा रही है। ये हादसा एक्टर जेरेमी के घर नेवादा के रेनो में हुआ है।
दरअसल, जेरेमी अपनी फैमली के साथ न्यू ईयर मनाने वीकेंड पर नेवादा गए हुए थे। उनका घर 25 मील दूर माउंट रोड स्की टेहो के काफी करीब है। जहां नए साल की शाम को जमकर बर्फबारी हुई। ऐसे में एक्टर अपने घर के बाहर जमी बर्फ को हटाने का काम कर रहे थे उसी वक्त उनके साथ हादसा हो गया। इस हादस में वह बुरी तरह घायल हो गए और उन्हें एयर लिफ्ट करके हॉस्पिटल ले जाया गया।
एक्टर की हालत को लेकर जानकारी देते हुए उनके रिप्रेंज़ेटेटिव ने बताया कि जेरेमी को बेस्ट इलाज मुहैया करवाया गया है और इस दौरान उनकी फैमली उनके साथ मौजूद है। फिलहाल जेरेमी का इलाज चल रहा है और वो स्टेबल हैं मगर उनकी कंडीशन क्रिटिकल बनी हुई है। जब से फैंस को जेरेमी रेनर के साथ हुए हादसे के बारे में पता चला है, तभी से वो उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।
बता दें कि जेरेमी रेनर दुनियाभर में काफी पॉपुलर है और इंडिया में भी उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग हैं। जेरेमी जब लास्ट टाइम इंडिया आए थे तब एक्टर अनिल कपूर के साथ उनकी फोटो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हुई थी। अनिल कपूर ने जेरेमी के साथ फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल-घोस्ट प्रोटोकॉल’ में काम किया था। इस सीरीज की बाकि फिल्मों में जेरेमी रेनर नजर आए।
जेरेमी रेनर दो बार ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हो चुके हैं। ‘कैप्टन अमेरिका’ और ‘एवेंजर्स’ के अलावा जेरेमी ने ‘अराइवल’, ‘मिशन इमपॉसिबल’ सीरीज़, ‘द बॉर्न लेगेसी’, ‘अमेरिकन हसल’ और ‘किल द मैसेंजर’ जैसी फिल्मों में काम किया हैं। साल 2010 में उन्हें फिल्म ‘द हर्ट लॉकर’ में निभाए किरदार के लिए ऑस्कर में बेस्ट एक्टर कैटिगरी के लिए नॉमिनेट किया गया था। वहीं ‘द टाउन’ में उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग रोल के लिए ऑस्कर के लिए नॉमिनेशन मिला था।