'अवेंजर्स' स्टार Jeremy Renner का हुआ सीरियस एक्सीडेंट, एयरलिफ्ट कर ले जाया गया हॉस्पिटल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘अवेंजर्स’ स्टार Jeremy Renner का हुआ सीरियस एक्सीडेंट, एयरलिफ्ट कर ले जाया गया हॉस्पिटल

‘अवेंजर्स’ और ‘कैप्टन अमेरिका’ जैसी फिल्मों का हिस्सा रहे पॉपुलर एक्टर जेरेमी रेनर हाल ही गंभीर हादसे का

‘एवेंजर्स सीरीज’ और ‘ब्लैक विडो’ में नजर आने वाले हॉलीवुड स्टार जेरेमी रेनर का एक्सीडेंट हो गया है। जेरेमी अपने सुपरहीरो कैरेक्टर हॉकआई के लिए वर्ल्ड फेमस हैं। जेरेमी को हादसे में गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें तत्काल प्रभाव से हॉस्पिटल पहुंचाया गया। उनकी हालत क्रिटिकल मगर स्थिर बताई जा रही है। ये हादसा एक्टर जेरेमी के घर नेवादा के रेनो में हुआ है।  
1672653229 260261446 383491286897774 5466722728551021929 n
दरअसल, जेरेमी अपनी फैमली के साथ न्यू ईयर मनाने वीकेंड पर नेवादा गए हुए थे। उनका घर 25 मील दूर माउंट रोड स्की टेहो के काफी करीब है। जहां नए साल की शाम को जमकर बर्फबारी हुई। ऐसे में एक्टर अपने घर के बाहर जमी बर्फ को हटाने का काम कर रहे थे उसी वक्त उनके साथ हादसा हो गया। इस हादस में वह बुरी तरह घायल हो गए और उन्हें एयर लिफ्ट करके हॉस्पिटल ले जाया गया। 
1672653243 314550252 796341411472397 8733240775788771359 n
एक्टर की हालत को लेकर जानकारी देते हुए उनके रिप्रेंज़ेटेटिव ने बताया कि जेरेमी को बेस्ट इलाज मुहैया करवाया गया है और इस दौरान उनकी फैमली उनके साथ मौजूद है। फिलहाल जेरेमी का इलाज चल रहा है और वो स्टेबल हैं मगर उनकी कंडीशन क्रिटिकल बनी हुई है। जब से फैंस को जेरेमी रेनर के साथ हुए हादसे के बारे में पता चला है, तभी से वो उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। 
1672653260 257978239 371018961441381 940354214508776201 n
बता दें कि जेरेमी रेनर दुनियाभर में काफी पॉपुलर है और इंडिया में भी उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग हैं। जेरेमी जब लास्ट टाइम इंडिया आए थे तब एक्टर अनिल कपूर के साथ उनकी फोटो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हुई थी। अनिल कपूर ने जेरेमी के साथ फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल-घोस्ट प्रोटोकॉल’ में काम किया था। इस सीरीज की बाकि फिल्मों में जेरेमी रेनर नजर आए।
1672653274 266672303 428908358722388 4226446593087338822 n
जेरेमी रेनर दो बार ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हो चुके हैं। ‘कैप्टन अमेरिका’ और ‘एवेंजर्स’ के अलावा जेरेमी ने ‘अराइवल’, ‘मिशन इमपॉसिबल’ सीरीज़, ‘द बॉर्न लेगेसी’, ‘अमेरिकन हसल’ और ‘किल द मैसेंजर’ जैसी फिल्मों में काम किया हैं। साल 2010 में उन्हें फिल्म ‘द हर्ट लॉकर’ में निभाए किरदार के लिए ऑस्कर में बेस्ट एक्टर कैटिगरी के लिए नॉमिनेट किया गया था। वहीं ‘द टाउन’ में उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग रोल के लिए ऑस्कर के लिए नॉमिनेशन मिला था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।