Jennifer Winget Western Looks: वेस्टर्न लुक में बला की खूबसूरत दिखती हैं जेनिफर विंगेट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Jennifer Winget Western Looks: वेस्टर्न लुक में बला की खूबसूरत दिखती हैं जेनिफर विंगेट

34080044633854888084458596463499240556175340n

टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट की एक्टिंग हर किसी को पसंद आती है, ऐसे ही इनके लुक्स भी लोग बेहद पसंद करते हैं

4618262965655755491445309161839989355414825n

अगर आप इन एक्ट्रेस को पसंद करती हैं, तो उनके लुक्स को आप रीक्रिएट कर सकती हैं, इनके वेस्टर्न लुक्स बेहद अच्छे लगते हैं। इसलिए इनके आउटफिट्स भी बेहद खास होते हैं

1624784854421054403886503170766323268760125n

आपको भी इन्हें पार्टी या किसी इवेंट के लिए स्टाइल करें, चलिए आपको बताते हैं जेनिफर विंगेट के किन लुक्स को आप रीक्रिएट कर सकती हैं

4619660844063473556278327049725688317731805n

आप पार्टी के लिए जेनिफर विंगेट के इस बटरफ्लाई गाउन को स्टाइल कर सकती हैं, इस गाउन को नोर बाय निहारिका ने डिजाइन किया है

4622852637328283990336853262928141870612989n

इसमें शिमर फैब्रिक का इस्तेमाल किया गया है। स्लिट कट डिजाइन में इसे क्रिएट किया गया है, साथ ही ऑफ शोल्डर डिजाइन में बनाया है।

46222842333624002472262088667182156031089108n

आप भी इस तरह के गाउन को वियर कर सकती हैं। इससे आपका लुक अच्छा लगेगा, इस तरह के गाउन आप वेडिंग फंक्शन से लेकर पार्टी में भी वियर कर सकती हैं

4206314539016877146016111035398616713072714n

अगर आप एक्ट्रेस की तरह खूबसूरत दिखना चाहती हैं, तो इसके लिए आप हाई थाई स्लिट कट ड्रेस को स्टाइल कर सकती हैं

4195779893908946536136168846279467490006744n

इस लुक में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं, आप भी साटन कपड़े से बनी ड्रेस को पार्टी या नाइट आउट के लिए वियर कर सकती हैं

4196063837201448368054376437284839869287051n

इसके साथ उन्होंने ड्रेस के कलर के हिसाब से मेकअप और हील्स को वियर किया है, हेयर स्टाइल को सिंपल बनाया है। आप भी सिंपल लुक क्रिएट करें

470628322 18007547813688699 7467245353909653530 n

अगर आप कैजुअल लुक क्रिएट करना चाहती हैं, तो इस आउटफिट को वियर कर सकती हैं, इसमें उन्होंने लाइन डिजाइन वाले को-ऑर्ड सेट को वियर किया है

470780222 18007547903688699 6304534432709718970 n

इनकी तरह से आप भी आउटफिट लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं लुक अच्छा लगेगा, साथ ही, आपको कुछ नया ट्रेंड ट्राई करने को मिलेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen + thirteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।