टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट की एक्टिंग हर किसी को पसंद आती है, ऐसे ही इनके लुक्स भी लोग बेहद पसंद करते हैं
अगर आप इन एक्ट्रेस को पसंद करती हैं, तो उनके लुक्स को आप रीक्रिएट कर सकती हैं, इनके वेस्टर्न लुक्स बेहद अच्छे लगते हैं। इसलिए इनके आउटफिट्स भी बेहद खास होते हैं
आपको भी इन्हें पार्टी या किसी इवेंट के लिए स्टाइल करें, चलिए आपको बताते हैं जेनिफर विंगेट के किन लुक्स को आप रीक्रिएट कर सकती हैं
आप पार्टी के लिए जेनिफर विंगेट के इस बटरफ्लाई गाउन को स्टाइल कर सकती हैं, इस गाउन को नोर बाय निहारिका ने डिजाइन किया है
इसमें शिमर फैब्रिक का इस्तेमाल किया गया है। स्लिट कट डिजाइन में इसे क्रिएट किया गया है, साथ ही ऑफ शोल्डर डिजाइन में बनाया है।
आप भी इस तरह के गाउन को वियर कर सकती हैं। इससे आपका लुक अच्छा लगेगा, इस तरह के गाउन आप वेडिंग फंक्शन से लेकर पार्टी में भी वियर कर सकती हैं
अगर आप एक्ट्रेस की तरह खूबसूरत दिखना चाहती हैं, तो इसके लिए आप हाई थाई स्लिट कट ड्रेस को स्टाइल कर सकती हैं
इस लुक में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं, आप भी साटन कपड़े से बनी ड्रेस को पार्टी या नाइट आउट के लिए वियर कर सकती हैं
इसके साथ उन्होंने ड्रेस के कलर के हिसाब से मेकअप और हील्स को वियर किया है, हेयर स्टाइल को सिंपल बनाया है। आप भी सिंपल लुक क्रिएट करें
अगर आप कैजुअल लुक क्रिएट करना चाहती हैं, तो इस आउटफिट को वियर कर सकती हैं, इसमें उन्होंने लाइन डिजाइन वाले को-ऑर्ड सेट को वियर किया है
इनकी तरह से आप भी आउटफिट लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं लुक अच्छा लगेगा, साथ ही, आपको कुछ नया ट्रेंड ट्राई करने को मिलेगा