टीवी इंडस्ट्री की सबसे फेमस एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट के फैंस इस खबर को सुनकर
काफी ज्यादा एक्साइटेड होने वाले है। दिवा के फैंस पिछले काफी टाइम से उनके
बॉलीवुड डेब्यू का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और अब ऐसा लगता है कि उनका इंतजार
जल्द ही खत्म होने वाला है। वैसे तो एक्ट्रेस इन दिनों अपनी चर्चित वेब सीरीज कोड एम के
सीक्वल को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है लेकिन अब उनके बॉलीवुड डेब्यू की चर्चा
जोरो पर है।
बताया जा रहा है कि जेनिफर अपनी बॉलीवुड डेब्यू प्रोजेक्ट में इस वक्त के
मोस्ट पॉपुलर एक्टर कार्तिक आर्यन के साथ नजर आएंगी। कार्तिक आर्यन की हालिया
रिलीज भूल भुलैया 2 बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है। फिल्म रिलीज
के इतने दिनों बाद भी फैंस की पहली पसंद बनी हुई है। हर कोई मूवी में कार्तिक की
एक्टिंग की तारीफ कर रहा है। वहीं कार्तिक भी ब्रांड वैल्यू काफी ज्यादा बढ़ गई
है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेनिफर विंगेट और
कार्तिक आर्यन एक प्रोजेक्ट में साथ नजर आएंगे और यह एक फिल्म होने वाली है।
हालांकि, दोनों में से किसी ने भी अभी तक फिल्म या किसी अन्य प्रोजेक्ट में उनके
साथ होने की खबर की पुष्टि नहीं की है। मगर खबरों के मुताबिक दोनों कलाकारों को एक
प्रोजेक्ट के लिए संपर्क किया गया था और जिसके लिए शायद दोनों ने हां कह दी थी।
बता दें कि जेनिफर इस समय सबसे लोकप्रिय और पसंदीदा टेलीविजन अभिनेत्री हैं।
इतना ही नहीं वह छोटे पर्दे की हाईएस्ट पैड एक्ट्रेस भी हैं। उनकी दमदार एक्टिंग
और फैन फॉलोइंग को देखते हुए उन्हें कई फिल्मों के ऑफर मिले हैं, लेकिन फिलहाल
एक्ट्रेस ने किसी भी प्रोजेक्ट के लिए हां नहीं कहा है।
सबसे खास बात ये है कि जेनिफर को टेलीविजन की मोस्ट हॉट दिवा कहा जाता है। ऐसे
में अगर एक्ट्रेस का एक बार बॉलीवुड में धमाकेदार डेब्यू होता है तो उसके बाद वह बॉलीवुड
की बाकि अभिनेत्रियों को कड़ी टक्कर देंगी। कार्तिक आर्यन ने भी अपनी एक्टिंग से
सबका दिल जीता है। ऐसे में इन दोनों उमंदा कलाकारों को एक साथ बिग स्क्रीन पर
देखना वाकई दिलचस्प होने वाला है। वहीं दोनों के फैंस भी इस फ्रेश जोड़ी को एक साथ
देखने के लिए काफी उत्साहित होने वाले हैं।