जल्द छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं जेनिफर विंगेट, इस पुराने शो से हो सकती है एंट्री - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जल्द छोटे पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं जेनिफर विंगेट, इस पुराने शो से हो सकती है एंट्री

सीरियल बेहद से में माया के ग्रे शेड किरदार से खूब लोकप्रियता हासिल करने वाली जेनिफर एक बार

छोटे परदे की सबसे चर्चित बहु कहे या विलन दोनों ही किरदार इन पर पूरी तरह सटीक बैठता हैं।  जी हां यहां हम किसी और की नहीं बल्कि बला की खूबसूरती जेनिफर विंगेट की बात कर रहे हैं। जेनिफर ने वैसे तो कई सीरियल में काम किया हैं और खूब सुर्खियां भी बटोरी हैं।  लेकिन एक्ट्रेस को असली पहचान सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले शो बेहद से मिली हैं। जहां सीरियल में माया के किरदार को खूब पसंद किया गया था।  उनकी एक्टिंग के उस वक़्त लाखों लोग दीवाने हो गए थे। वही अब उड़ती-उड़ती खबरे यह भी आ रही हैं की जेनिफर एक बार फिर अपने इसी सीरियल से छोटे परदे पर वापसी करने वाली हैं।  
1653633805 173118631 837320463540086 116114685637098631 n
छोटे पर्दे पर जल्द वापसी करने वाली हैं जेनिफर विंगेट
दरअसल सीरियल बेहद से में माया के ग्रे शेड किरदार से खूब लोकप्रियता हासिल करने वाली जेनिफर एक बार फिर धमाकेदार एंट्री के लिए तैयार हैं।  और इस बात की जनाकारी खुद जिनिफेर विंगेट ने दी है। जहां जेनिफर विंगेट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक छोटी वीडियो क्लिप शेयर की है जिसमें वह अपने आगामी प्रोजेक्ट को लेकर काफी एक्साइटेड दिखाई दे रही हैं। साथ ही उनकी बातों से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह किसी पुराने शो से वापसी कर सकती हैं। क्योंकि वीडियो के अंत में सुना जा सकता है कि आपका फेवरेट कोर क्रैकर इस फाइनली बैक।
1653633844 282167606 3263687383878065 4639229923520464746 n
इस सीरीज से भी हो सकती हैं वापसी 
वही अब जेनिफर के पोस्ट अपलोड के बाद उनके फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ गयी हैं।  वही पोस्ट पर अब लगातार यूजर्स के कमेंट आने भी शुरू हो गए हैं। ज्यादातर  यूजर्स कयास लगा रहे हैं कि जेनिफर कोड एम सीजन 2 के साथ वापसी कर सकती हैं। वही कई यूजर्स तो ये भी सवाल कर रहे हैं की आखिर कहा वापसी करने वाली हैं जेनिफर।
1653633941 81154020 317155092552229 2430726284853383924 nये है एक्ट्रेस की वर्क फ्रंट 
1653633914 80647947 529855117608626 6203293049956627158 n
बात करें जेनिफर की तो उन्होंने टीवी की दुनिया में खूब नाम कमाया है और इसके बाद अभिनेत्री ने वेब सीरीज कोड एम (Code M)  के जरिए डिजिटल डेब्यू किया था। जेनिफर की यह वेब सीरीज जी5 और ऑल्ट बालाजी पर रिलीज हुई थी। फिलहाल  दर्शकों को इसके सीजन 2 का भी इंतजार है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।