एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट अपने फैशन सेंस और काम के साथ- साथ अपने रिलेशनशिप्स की वजह से भी खबरे मे बनी रहती है। एक्ट्रेस का नाम अक्सर उनके को- स्टार्स के साथ जुड़ जाता है। कई बार ये खबर सच्ची निकलती है तो कभी झूठी। आपको बता दे जेनिफर विंगेट की एक शादी टूट चुकी है और कई रिलेशनशिप्स फेल हो चुके है।
ऐसे मे एक्ट्रेस जिस दर्द से गुज़री है, उसका शायद उनके फैंस अंदाज़ा लगा सकते है। लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो एक्ट्रेस का एक बार फिर ब्रेकअप हो गया है। दरअसल, जेनिफर विंगेट का नाम हाल ही मे तनुज विरवानी के साथ जोड़ा जा रहा था।
एक्ट्रेस ने एक मौके पर बताया था कि उनका और तनुज विरवानी का बॉन्ड Code M के पहले सीजन से लेकर अब तक और भी ज्यादा मजबूत हो गया है। उनके आसपास रहना बहुत ही ज्यादा मजेदार होता है, क्योंकि वो हमेशा ही खुश रहते हैं, और सेट पर उनके साथ बहुत मजा आता है।
हालांकि, तनुज और जेनिफर ने अपने रिश्ते को कभी कबूल नहीं किया और हमेशा इसे अफवाह बताया। लेकिन खबरे थी कि जेनिफर और तनुज एक दूसरे को चुपके- चुपके डेट कर रहे थे। दोनों कोड एम 2 के सेट पर एक -दूसरे के करीब आए थे।
अब हाल ही में ये खबर आ रही है कि तनुज और जेनिफर कपल नहीं रहे। दोनों का ब्रेकअप हो चुका है। बेशक दोनों में दोस्ती रही होगी, लेकिन रोमांस अब बिल्कुल भी नहीं है।