TMKOC के मेकर्स से भिड़कर भारी खामियाज़ा भुगत रहीं Jennifer Mistry, बोलीं 'लोग नहीं करते बात'! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

TMKOC के मेकर्स से भिड़कर भारी खामियाज़ा भुगत रहीं Jennifer Mistry, बोलीं ‘लोग नहीं करते बात’!

अब जेनिफर ने रिवील किया कि असित मोदी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने के बाद उन्हें क्या कुछ

टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस इस वक़्त टीवी इंडस्ट्री में चल रही सबसे बड़ी कंट्रोवर्सी का हिस्सा हैं। उन्होंने अपने लिए जिस तरह से आवाज़ उठाई है शायद ही किसी एक्ट्रेस में ऐसा कुछ करने की हिम्मत हो। उन्होंने तारक मेहता के मेकर्स के खिलाफ जिस तरह से धावा बोला है हर कोई हैरान है। जेनिफर मिस्त्री ने अब लोगों को वो सच्चाई दिखाई है जो पर्दे पर शायद कभी नहीं दिखती। शो में मिसेज रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री ने असित मोदी पर कई संगीन आरोप लगाए हैं। 
1690617076 312966078 8203058813099116 8395157298958349835 n
ऐसे में वो हर रोज़ कुछ न कुछ ऐसे बयान दे रही हैं कि मीडिया का अटेंशन बस उन्हीं पर बना हुआ है। इसी बीच अब जेनिफर ने एक नया खुलासा किया है। अब उन्होंने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में रिवील किया कि असित मोदी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने के बाद उन्हें क्या कुछ झेलना पड़ा रहा है। जेनिफर मिस्त्री ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि जबसे उन्होंने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के मेकर्स पर यौन शोषण का आरोप लगाया है, तब से उनकी हाउसिंग सोसाइटी के लोगों ने उनसे बात करनी बंद कर दी है। 
1690617088 337642700 748718333553477 4236324639647156359 n
एक्ट्रेस के मुताबिक, उनकी सोसाइटी की 99.9 परसेंट महिलाओं ने उनसे बात करना बंद कर दिया है। इसके साथ ही अब जेनिफर उनके बिहेवियर और मेंटालिटी को देख हैरान हैं। एक्ट्रेस का कहना है कि अब सोसाइटी की ‘टिपिकल आंटियां’ उन्हें घूरती हैं और तरह-तरह की बातें कहती हैं। एक्ट्रेस ने इस दौरान ये भी कहा कि सोसायटी में उनकी कभी कोई करीबी दोस्त नहीं थी, लेकिन जिनके साथ वो ग्रीटिंग्स एक्सचेंज करती थीं, वो भी अब उन्हें अवॉयड करती हैं और जब उन्हें दूर से देखती हैं तो वहीं से अपना मुंह मोड़ लेती हैं।
1690616381 asit one one
आपको बता दें, मई में जेनिफर ने शो के मेकर्स पर फ़्लर्ट करने की कोशिश और उनका शोषण करने का आरोप लगाया था। इसके बाद उन्होंने पुलिस में भी अपनी शिकायत दर्ज करवाई थी। वहीं, अब एक्ट्रेस ने बताया है कि उन्हें इस केस में कोई अपडेट नहीं मिल रही। इसके अलावा हाल ही में जेनिफर ने असित मोदी पर इस केस से जुड़े गवाहों को इन्फ्लुएंस करने का भी आरोप लगाया था। 
1690617097 342083269 928907968423716 1491116305010376088 n
इसके अलावा अब जेनिफर मिस्त्री ने खुलासा किया है कि वो 2019 में शो छोड़ना चाहती थीं लेकिन मेकर्स ने उन्हें ऐसा करने की इजाज़त नहीं दी। यहां तक कि मेकर्स ने उनकी पेमेंट जब्त करने की धमकी भी दी थी। जेनिफर का कहना है कि वो इस लड़ाई को अकेले लड़ रही हैं। वहीं, अब देखना होगा कि इस केस में आगे और कौन- कौन से खुलासे होते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nine − 6 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।