‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ बीते कुछ दिनों से कंट्रोवर्सी में बना हुआ है। एक-एक कर कई कलाकारों ने इस शो के मेकर्स और प्रोड्यूसर्स पर कई संगीन आरोप लगाए। इसी बीच इस शो की जानी मानी एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल भी खूब लाइम लाइट में बनी हुई थीं। उन्होंने ही असित मोड समेत 3 लोगों पर आरोप लगाकर उनके खिलार्फ पुलिस कंप्लेंट की थी। इतना ही नहीं जेनिफर मिस्त्री ने मीडिया इंटरव्यूज में कई सनसनीखेज़ खुलासे किए थे।
ये मामला काफवी आगे बढ़ गया था। वहीं, अब एक्ट्रेस से जुडी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। ये खबर सुनकर उनके फैंस खुशी से झूम उठेगें। दरअसल, अब जेनिफर एक नए अवतार के साथ पर्दे पर फिर से वापसी करने जा रही हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री के हाथ अब एक नया प्रोजेक्ट लग गया है। इस बार वो कॉमेडी छोड़कर कुछ अलग करती नज़र आएंगी।
दरअसल, ऐसी खबरे हैं कि जेनिफर अब एक नए म्यूजिक वीडियो में एक्टिंग करती दिखेंगी। इतना ही नहीं कहा तो ये भी जा रहा है कि इस म्यूजिक वीडियो में वो 3 साल की बच्ची की मां के किरदार में नज़र आएंगी। वहीं, अपने इस रोल को लेकर जेनिफर काफी एक्साइटेड हैं। उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा, “एक दशक से ज्यादा समय तक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में एक्टिंग करने के बाद ये मेरा पहला प्रोजेक्ट है। जब मैं तारक मेहता का उल्टा चश्मा में एक्टिंग कर रही थी तो मुझे कई प्रपोजल मिलते थे लेकिन डेट्स प्रॉब्लम्स की वजह से वे तब उन ऑफर्स को एक्सेप्ट नहीं कर सकी थीं।”
जेनिफर ने आगे कहा, “फिलहाल मैं अब पूरी तरह से किसी भी प्रोजेक्ट को करने के लिए फ्री हूं, क्योंकि मैं अब तारक मेहता शो का हिस्सा नहीं हूं। ये म्यूजिक वीडियो मेरे दिल के बेहद करीब है। इसकी शूटिंग मेरे होमटाउन जबलपुर में हुई थी और मैं इसकी शूटिंग करते हुए बहुत इमोशनल भी हो गई थी, क्योंकि असल जिंदगी में मैं 10 साल की बेटी की मां हूं। इस म्यूजिक वीडियो की शूटिंग करते वक्त मुझे काफी मजा आया। ये एक अच्छा ब्रेक था और पूरी टीम को लगा कि मुझे ऐसे प्रोजेक्ट्स लेने चाहिए और ज्यादा काम करना चाहिए।”
उन्होंने आगे कहा, “फिलहाल मैं सिर्फ छोटे प्रोजेक्ट्स ही कर सकती हूं जिनमें कम टाइम लगे। मैं एक फुल टाइम शो का हिस्सा नहीं बन सकती क्योंकि मुझे मामले को आगे बढ़ाने की जरूरत है। जांच जारी है और मैं उम्मीद कर रही हूं कि कुछ कार्रवाई की जाएगी। तब तक, मैं म्यूजिक वीडियो या वेब शो जैसे लिमिटेड प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बनने की कोशिश करूंगी, क्योंकि उन्हें कम समय की जरूरत होती है।” वहीं, अब एक्ट्रेस के फैंस भी उन्हें अलग अंदाज़ में देखने का इंतज़ार कर रहे हैं। सबको उम्मीद है कि उनका ये नया प्रोजेक्ट काफी हटके होगा।