जया बच्चन ने पैपराजी संग अपने बुरे बर्ताव पर नातिन नव्या से कही ये बात, मीडिया से नफरत करने की बताई वजह - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जया बच्चन ने पैपराजी संग अपने बुरे बर्ताव पर नातिन नव्या से कही ये बात, मीडिया से नफरत करने की बताई वजह

जया बच्चन एक ऐसी एक्ट्रेस है जो अपनी बेबाकी और बिना डरे अपनी बात बोलने के लिए जानी

जया बच्चन एक ऐसी
एक्ट्रेस है जो अपनी बेबाकी और बिना डरे अपनी बात बोलने के लिए जानी जाती है। कई
बाऱ उनकी यहीं आदत खुद उनके लिए ही मुसीबत खड़ी कर देती है। कई बार ऐसा देखा गया
है कि जया बच्चन को पैपराजी के सामने आना पसंद नहीं है। वो जब भी फोटोग्राफर्स को
देखती है तो भड़क जाती हैं और गुस्से में आकर उन्हें ही खरी खोटी सुना देती है। कुछ
दिनों पहले ही जया बच्चन का एक वीडियो वायरल हुआ था।  

1666499173 latest

सोशल मीडिया पर वायरल
हुए वीडियो में जया बच्चन उनकी फोटो खींच रहे फोटोग्राफर्स पर अपना गुस्सा निकालती
नजर आ रही थी। जया बच्चन का ये बर्ताव किसी को पसंद नहीं आया था, जिसके लिए उन्हें
सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया था। ऐसा पहली बार नहीं हुआ था कि जया बच्चन ने मीडिया
के साथ ऐसा बर्ताव किया हो। इससे पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है, लेकिन अब जया
बच्चन ने अपने इस बर्ताव पर अपनी सफाई पेश की है।

Jaya Bachchan holds granddaughter Navya Naveli Nanda close as they smile at  each other in new pic | Bollywood - Hindustan Times

हाल ही में जया
बच्चन ने अपनी नातिन नव्या नवेली के पॉडकास्ट में खुलासा करते हुए बताया कि आखिर वह
मीडिया से इतनी नफरत क्यों करती हैं। दरअसल, अपने पॉडकास्ट में नव्या ने जया बच्चन
से इस बारे में सवाल किया तो जया ने जवाब देते हुए कहा कि जो लोग उनकी निजी जिंदगी
में दखल देते है, ऐसे लोग उन्हें बिलकुल पसंद नहीं है। जया बच्चन ने कहा कि उन्हें
मीडिया की इस आदत से सख्त नफरत है।

इसके साथ ही जया
बच्चन ने कहा कि उन्हें ऐसे लोग नहीं पसंद जो दूसरों की जिंदगी में ताक झाक करके और
दूसरों के जीवन से जुड़े पलों को बेच कर अपना पेट पालते हैं। इसके साथ ही उन्होंने
कहा कि  अगर कोई उनके काम के बारे में बात करता
है तो कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन उन्हें पसंद नहीं कोई उनकी निजी जिंदगी में दखल
दे। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि उनके वीडियो को अक्सर गलत तरीके से पेश
किया जाता है
, जिससे उन्हें
आपत्ति है।

1666499213 jaya bachchan at neil nitin mukesh s wedding reception enhanced

 जया बच्चन अक्सर मीडिया
और पैपराजी को डांटती हुई और उन पर अपना गुस्सा निकालती दिखती है, जिसकी वजह से
उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाता है। इसी बीच अब एक्ट्रेस ने खुलकर इस बात
का खुलासा कर दिया है कि उनके इस बर्ताव के पीछे की वजह क्या है।
  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।