जया बच्चन एक ऐसी
एक्ट्रेस है जो अपनी बेबाकी और बिना डरे अपनी बात बोलने के लिए जानी जाती है। कई
बाऱ उनकी यहीं आदत खुद उनके लिए ही मुसीबत खड़ी कर देती है। कई बार ऐसा देखा गया
है कि जया बच्चन को पैपराजी के सामने आना पसंद नहीं है। वो जब भी फोटोग्राफर्स को
देखती है तो भड़क जाती हैं और गुस्से में आकर उन्हें ही खरी खोटी सुना देती है। कुछ
दिनों पहले ही जया बच्चन का एक वीडियो वायरल हुआ था।
सोशल मीडिया पर वायरल
हुए वीडियो में जया बच्चन उनकी फोटो खींच रहे फोटोग्राफर्स पर अपना गुस्सा निकालती
नजर आ रही थी। जया बच्चन का ये बर्ताव किसी को पसंद नहीं आया था, जिसके लिए उन्हें
सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया था। ऐसा पहली बार नहीं हुआ था कि जया बच्चन ने मीडिया
के साथ ऐसा बर्ताव किया हो। इससे पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है, लेकिन अब जया
बच्चन ने अपने इस बर्ताव पर अपनी सफाई पेश की है।
हाल ही में जया
बच्चन ने अपनी नातिन नव्या नवेली के पॉडकास्ट में खुलासा करते हुए बताया कि आखिर वह
मीडिया से इतनी नफरत क्यों करती हैं। दरअसल, अपने पॉडकास्ट में नव्या ने जया बच्चन
से इस बारे में सवाल किया तो जया ने जवाब देते हुए कहा कि जो लोग उनकी निजी जिंदगी
में दखल देते है, ऐसे लोग उन्हें बिलकुल पसंद नहीं है। जया बच्चन ने कहा कि उन्हें
मीडिया की इस आदत से सख्त नफरत है।
इसके साथ ही जया
बच्चन ने कहा कि उन्हें ऐसे लोग नहीं पसंद जो दूसरों की जिंदगी में ताक झाक करके और
दूसरों के जीवन से जुड़े पलों को बेच कर अपना पेट पालते हैं। इसके साथ ही उन्होंने
कहा कि अगर कोई उनके काम के बारे में बात करता
है तो कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन उन्हें पसंद नहीं कोई उनकी निजी जिंदगी में दखल
दे। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि उनके वीडियो को अक्सर गलत तरीके से पेश
किया जाता है, जिससे उन्हें
आपत्ति है।
और पैपराजी को डांटती हुई और उन पर अपना गुस्सा निकालती दिखती है, जिसकी वजह से
उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाता है। इसी बीच अब एक्ट्रेस ने खुलकर इस बात
का खुलासा कर दिया है कि उनके इस बर्ताव के पीछे की वजह क्या है।