जया बच्चन ने किया खुलासा,बताया आराध्या के लिए हैं कितनी नैनी और ऐश्वर्या राय क्यों हमेशा थामे रहती हैं बेटी का हाथ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जया बच्चन ने किया खुलासा,बताया आराध्या के लिए हैं कितनी नैनी और ऐश्वर्या राय क्यों हमेशा थामे रहती हैं बेटी का हाथ

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेहतरीन एक्टिंग के अलावा एक

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेहतरीन एक्टिंग के अलावा एक अच्छी बहू,पत्नी और मां के लिए भी जानी जाती हैं। वैसे इस बात में कोई दोराय नहीं की ऐश्वर्या राय ने बेटी आराध्या के होने के बाद उन्होंने फ़िल्मी पर्दे से दूरी बना ली।
1588410689 miss world nurse
हालांकि आराध्या अब आठ साल की हो चुकी हैं,मगर ऐश्वर्या राय आज भी बेटी के साथ हर पल नजर आती हैं। वैसे इस बात में कोई दोराय नहीं है जब ऐश बेटी आराध्या को अक्सर दुलारती दिख जाती हैं। 
1588411090 aishwarya rai
लेकिन क्या आप जानते हैं कि वह घर पर आराध्या को कैसे रखती हैं। अगर नहीं तो चलिए आज हम आपको इस बारे में बताने वाले हैं जिसका खुलसा खुद उनकी सास जया बच्चन ने एक इंटरव्यू में किया है।  
1588411004 6
ऐश्वर्या केयरिंग मां
ऐश्वर्या राय को शादी के बाद बहुत कम फिल्मों में देखा गया है,लेकिन बावजूद इसके एक्ट्रेस लाइमलाइट में हमेशा बनी रहती हैं। अब ऐश्वर्या राय और उनकी बेटी आराध्या को हर जगह साथ ही देखा जाता है। वैसे तस्वीरों और वीडियोज को देख खुद अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक्ट्रेस काफी केयरिंग मॉम हैं।
1588411020 3
इतना ही नहीं जया बच्चन ने खुद अपनी बहू ऐश्वर्या की पैरंटिंग स्किल्स की एक इंटरव्यू में तारीफ की है और उन्होंने बताया कि कैसे ऐश्वर्या बेटी आराध्या का हर काम खुद करती हैं। 
1588411045 7
जया बच्चन ने आराध्या के जन्म के बाद यह भी बताया था कि ऐश्वर्या बाहर तो जाना चाहती हैं,लेकिन लेकिन आराध्या की देखभाल के लिए वो किसी पर भी भरोसा नहीं करतीं और उसका हर काम खुद करती हैं।
1588410946 4
उन्होंने आगे ये भी बताया की वह कभी-कभी ऐश्वर्या को चिढ़ाती भी हैं कि आराध्या बहुत खुशनसीब है कि मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या उसकी नर्स हैं। बता दें की ऐश्वर्या आराध्या का सारा काम खुद से करती हैं वो किसी नैनी या मेड के भरोसे अपनी बेटी को नहीं छोड़तीं। आराध्या के लिए उनके घर पर सिर्फ एक नैनी है, क्योंकि ऐश्वर्या को अपनी बेटी के ज्यादातर काम खुद करना पसंद है।
1588410934 5
जया बच्चन ने यह भी कहा था आराध्या लंबी हैं और उन्हें अपनी मां और पिता दोनों के लुक्स मिले हैं। आराध्या की लुक्स को हमेशा उसके पैरंट्स के लुक्स से कंपेयर किया जाता है। इतना ही नहीं आराध्या को उनकी मां ऐश्वर्या की सुंदरता की बराबरी की उम्मीद की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।