Rono Mukerji की प्रेयर मीट पर Jaya Bachchan को एक बार फिर आया गुस्सा, Paparazzi को लगाई डांट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Rono Mukerji की प्रेयर मीट पर Jaya Bachchan को एक बार फिर आया गुस्सा, Paparazzi को लगाई डांट

प्रेयर मीट में जया बच्चन की पैपराजी से तकरार

रोनो मुखर्जी की प्रेयर मीट में जया बच्चन पैपराजी पर गुस्सा करती नजर आईं। उन्होंने मीडिया पर नाराजगी जताते हुए कहा, ‘चलिए… आप लोग साथ में आइए… बकवास सब।’ उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। प्रेयर मीट में काजोल, तनीषा मुखर्जी, अयान मुखर्जी जैसे सितारे भी शामिल हुए।

बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस काजोल के चाचा और दिवंगत फिल्म निर्माता रोनो मुखर्जी के निधन के बाद मुंबई में आयोजित प्रेयर मीट में फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे शामिल हुए। इस शोकसभा में जहां एक ओर गम का माहौल रहा, वहीं दूसरी ओर जया बच्चन एक बार फिर पैपराजी पर नाराज होती नजर आईं। एक्ट्रेस का मीडियाकर्मियों पर गुस्सा इस कदर भड़का कि उनका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

 Jaya Bachchan

क्या है पूरा मामला

बता दें, रोनो मुखर्जी का 28 मई को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। उनके निधन से कुछ महीने पहले ही उनके भाई देब मुखर्जी का भी देहांत हुआ था, जिससे परिवार पहले से ही शोक में था। ऐसे में आयोजित प्रेयर मीट में शामिल होने पहुंचे कई नामचीन चेहरे जैसे काजोल, तनीषा मुखर्जी, अयान मुखर्जी, सलीम खान, अमित कुमार और जया बच्चन ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी।

 Jaya Bachchan

मीडिया से खफा दिखीं जया बच्चन

प्रेयर मीट के दौरान जया बच्चन अपनी बेटी श्वेता बच्चन नंदा के साथ समारोह स्थल से बाहर निकल रही थीं, तभी बाहर मौजूद पैपराजी ने उन्हें कैमरे में कैद करना शुरू कर दिया। मीडियाकर्मियों की मौजूदगी और लगातार कैमरे की क्लिक से परेशान होकर जया बच्चन का पारा चढ़ गया।

उन्होंने गुस्से में जाते हुए मीडिया से कहा, “चलिए… आप लोग साथ में आइए… बकवास सब।” इतना ही नहीं, जब श्वेता उन्हें गाड़ी में बैठाने लगीं, तो एक्ट्रेस ने एक फोटोग्राफर पर चिल्लाते हुए कहा, “आ जाइए आप गाड़ी में ही बैठ जाइए आकर…” उनका ये तीखा रवैया कैमरे में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।

Gurmeet Choudhary के घर हुई चोरी, कीमती सामान लेकर फरार हुआ नौकर

पहले भी हो चुका ऐसा

यह पहली बार नहीं है जब जया बच्चन मीडिया पर नाराज होती नजर आई हैं। इससे पहले भी कई मौकों पर वे पैपराजी से उलझ चुकी हैं, खासतौर पर जब वे प्राइवेट या फैमिली इवेंट्स में शामिल होती हैं। उनका मीडिया के साथ ऐसा रवैया अक्सर चर्चा में रहता है।

 Jaya Bachchan

सेलिब्रिटीज ने दी श्रद्धांजलि

बता दें, प्रेयर मीट में बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां मौजूद रहीं। काजोल और तनीषा मुखर्जी, जो दिवंगत रोनो मुखर्जी के परिवार से संबंध रखती हैं, इस दौरान काफी भावुक नजर आईं। फिल्म निर्देशक अयान मुखर्जी भी अपने परिवार के इस दुख में साथ खड़े दिखाई दिए। इसके अलावा सलीम खान और अमित कुमार जैसे कलाकारों ने भी श्रद्धांजलि दी। यह आयोजन भले ही एक श्रद्धांजलि सभा थी, लेकिन जया बच्चन और पैपराजी के बीच हुई तकरार ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।