जमीन का सौदा करने के बाद मुकरी जया बच्चन?, अब कोर्ट ने जारी किया समन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जमीन का सौदा करने के बाद मुकरी जया बच्चन?, अब कोर्ट ने जारी किया समन

सांसद और एक्ट्रेस जया बच्चन से जुडी एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। खबरों की माने तो

सांसद और एक्ट्रेस जया बच्चन से जुडी एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। खबरों की माने तो जया बच्चन एक विवाद में बुरी तरह फंस गयी है। जिसके बाद अब भोपाल कोर्ट ने उन्हें समन भेजा है। दरअसल, मध्य प्रदेश के भोपाल में भाजपा नेता के बेटे ने जया बच्चन पर आरोप लगाया है कि उन्होंने अपनी जमीन बेचने के लिए एग्रीमेंट किया और कुछ एडवांस पैसे लिए, फिर वह अपने वादे से मुकर गईं। 
1649488249 jaya bachchan covid 19 positive
जिस रेट पर जमीन का सौदा तय हुआ था, उससे वह दोगना पैसे माँग रही हैं। इस मामले में कोर्ट ने जया बच्चन को नोटिस जारी किया है। बता दे, जया बच्चन की भोपाल के ग्राम सेवनिया गौड़ में पांच एकड़ जमीन है। जानकारी के अनुसार जया बच्चन का पूर्व विधायक जितेंद्र डागा के बेटे अनुज डागा के साथ प्रति एकड़ करीब 1 करोड़ रुपये में जमीन बेचने का सौदा तय हुआ था। 
1649488107 jaya bachchan
अनुज डागा ने जया बच्चन के खाते में रुपये जमा भी करा दिए थे। अनुज के वकील का कहना है कि छह दिन तक रुपये अपने बैंक खाते में रखने के बाद जया ने गुपचुप तरीके से पैसे लौटा दिए।
1649488120 jaya bachchan bday 2019
एक रिपोर्ट के मुताबिक, जमीन बेचने का एग्रीमेंट भी 19 मार्च 2022 को हुआ था। इस एग्रीमेंट के मुताबिक सौदे का 20% हिस्सा जया बच्चन को एडवांस में भेज दिया गया, जबकि बाकी पैसे 3 महीने के अंदर देने का तय हुआ था। अब जया बच्चन इस एग्रीमेंट को मानने के लिए तैयार नहीं हैं। डागा ने जया बच्चन की वादाखिलाफी को लेकर एक अप्रैल 2022 को अदालत में केस दायर किया है।
1649488207 article 2019103025354720147000
अनुज के वकील का कहना है कि जया की तरफ से अधिक पैसों की मांग की है। उनका कहना है कि अब जया अपनी जमीन दो करोड़ रुपये प्रति एकड़ में बेचना चाहती हैं। इस मामले में अनुज जया बच्चन के खिलाफ कोर्ट चले गए। जया बच्चन को नोटिस जारी कर कोर्ट ने उन्हें 30 अप्रैल को अपना पक्ष रखने को कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।