बीते 2 दिन पहले मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के पिता का निधन हो गया। जिसके बाद मनीष मल्होत्रा ने मंगलवार के दिन अपने पिता के लिए घर पर प्रार्थना सभा रखी। इस दौरान मनीष के घर बॉलीवुड जगत से कई हास्तियां सहानुभूति जाहिर करने के लिए पहुंचे। इनमें सीनियर एक्ट्रेस जया बच्चन का नाम शामिल है जो मनीष मल्होत्रा के घर पहुंची।
वैसे अमिताभ बच्चन की पत्नी जया को पब्लिकली फोटो खिचवाना कताई पंसद नहीं हैं। जब भी उनकी ऐसे कोई फोटो क्लिक करता है तो जया को बहुत जल्दी गुस्सा आ जाता है और ऐसा ही कुछ वक्या हुआ जब एक्ट्रेस मनीष मल्होत्रा के घर गई।
दरअसल मनीष के पिता के निधन के बाद उनके घर सेलिबे्रटी का आना-जाना लगा हुआ है। मनीष के घर पहुंचे पपराजी फोटोग्राफर्स को देखकर जया भड़क उठी क्योंकि वह बाकी सेलेब्स की फोटो ले रहे थे तो उन्होंने जया बच्चन की फोटो क्लिक करने की भी कोशिश की जिसके बाद वह फोटोग्राफर्स से नाराज हुई। अब जया का ये गुस्से वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल मनीष मल्होत्रा के पिता सूरज मल्होत्रा के निधन पर जया बच्चन अपनी बेटी श्वेता के साथ वहां पहुंची। वहां से निकलते समय जया ने वहां पर मौजूद फोटोग्राफर्स को एक जरूरी बात का ज्ञान देते हुए सिख दी।
फोटोग्राफर्स से नाराज होते हुए जया ने कहा आप लोगों को कोई तमीज नहीं है ना? आपको जरा भी फर्क नहीं पड़ता कि हालात कैसे हैं। जब आपके घर कोई ऐसी घटना होगी। तब मैं देखना चाहूंगी कि आप कैसा रियेक्ट करेंगे। इतना कह कहकर जया वहां से बेटी श्वेता के साथ चली गई।
यहाँ देखिए इस घटना का वीडियो…
बता दें कि जया का इस तरह से फोटोग्राफर्स पर गुस्सा होना कोई पहली बार नहीं है क्योंकि वह इससे पहले भी पैपराजी फोटोग्राफर्स को देख कर उन पर भड़की हैं।
बतातें चले कि इस मौके पर मनीष मल्होत्रा के घर जया बच्चन के अलावा करण जौहर,करीना,कपूर,करिश्मा कपूर,गौरी खान,रोहित धवन, शिल्पा शेट्टी,मलाइका अरोड़ा आदि सेलेब्स पहुंचे थे।