मनीष मल्होत्रा के पिता की प्रेयर मीट में पहुँचीं जया बच्चन ने फिर लगाई फोटोग्राफर को डांट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मनीष मल्होत्रा के पिता की प्रेयर मीट में पहुँचीं जया बच्चन ने फिर लगाई फोटोग्राफर को डांट

बीते 2 दिन पहले मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के पिता का निधन हो गया। जिसके बाद मनीष मल्होत्रा

बीते 2 दिन पहले मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के पिता का निधन हो गया। जिसके बाद मनीष मल्होत्रा ने मंगलवार के दिन अपने पिता के लिए घर पर प्रार्थना सभा रखी। इस दौरान मनीष के घर बॉलीवुड जगत से कई हास्तियां सहानुभूति जाहिर करने के लिए पहुंचे। इनमें सीनियर एक्ट्रेस जया बच्चन का नाम शामिल है जो मनीष मल्होत्रा के घर पहुंची।
1574244749 458421 jaya bachchan shweta nanda (1)
 वैसे अमिताभ बच्चन की पत्नी जया को पब्लिकली फोटो खिचवाना कताई पंसद नहीं हैं। जब भी उनकी ऐसे कोई फोटो क्लिक करता है तो जया को बहुत जल्दी गुस्सा आ जाता है और ऐसा ही कुछ वक्या हुआ जब एक्ट्रेस मनीष मल्होत्रा के घर गई।
1574245063 screenshot 2
दरअसल मनीष के पिता के निधन के बाद उनके घर सेलिबे्रटी का आना-जाना लगा हुआ है। मनीष के घर पहुंचे पपराजी फोटोग्राफर्स को देखकर जया भड़क उठी क्योंकि वह बाकी सेलेब्स की फोटो ले रहे थे तो उन्होंने जया बच्चन की फोटो क्लिक करने की भी कोशिश की जिसके बाद वह फोटोग्राफर्स से नाराज हुई। अब जया का ये गुस्से वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।  
1574245005 74623999 1017592145260854 694460107095299776 n 201911327392
दरअसल मनीष मल्होत्रा के पिता सूरज मल्होत्रा के निधन पर जया बच्चन अपनी बेटी श्वेता के साथ वहां पहुंची। वहां से निकलते समय जया ने वहां पर मौजूद फोटोग्राफर्स को एक जरूरी बात का ज्ञान देते हुए सिख दी।
1574244842 screenshot 1
 फोटोग्राफर्स से नाराज होते हुए जया ने कहा आप लोगों को कोई तमीज नहीं है ना? आपको जरा भी फर्क नहीं पड़ता कि हालात कैसे हैं। जब आपके घर कोई ऐसी घटना होगी। तब मैं देखना चाहूंगी कि आप कैसा रियेक्ट करेंगे। इतना कह कहकर जया वहां से बेटी श्वेता के साथ चली गई। 
1574244772 3 45
यहाँ देखिए इस घटना का वीडियो…

बता दें कि जया का इस तरह से फोटोग्राफर्स पर गुस्सा होना कोई पहली बार नहीं है क्योंकि वह इससे पहले भी पैपराजी फोटोग्राफर्स को देख कर उन पर भड़की हैं। 
1574244704 cele
बतातें चले कि इस मौके पर मनीष मल्होत्रा के घर जया बच्चन के अलावा करण जौहर,करीना,कपूर,करिश्मा कपूर,गौरी खान,रोहित धवन, शिल्पा शेट्टी,मलाइका अरोड़ा आदि सेलेब्स पहुंचे थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।