Jaya Bachchan और Shweta Bachchan ने शादी को लेकर Aishwarya Rai को दी थी ये सलाह, वायरल हुआ वीडियो Jaya Bachchan And Shweta Bachchan Gave This Advice To Aishwarya Rai Regarding Marriage, Video Went Viral
Girl in a jacket

Jaya Bachchan और Shweta Bachchan ने शादी को लेकर Aishwarya Rai को दी थी ये सलाह, वायरल हुआ वीडियो

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के बीच अनबन की खबरों के बीच एक्ट्रेस की सास जया बच्चन और ननद श्वेता बच्चन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दोनों कपल को शादी के लिए सलाह देती नजर आ रही हैं। जानिए जया और श्वेता ने ऐश्वर्या को शादी के लिए क्या सलाह दी।

  • अभिषेक-ऐश्वर्या की 2007 में हुई थी शादी
  • ऐश्वर्या-अभिषेक की शादी में अनबन की अफवाह

aishwaryaraibachchan arb 1682008770 3085235643090571012 7721562272 3

अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन के बीच चल रही अनबन की खबरों के चलते सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। यह चर्चा तब शुरू हुई जब अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन बेटी आराध्या के साथ अंबानी परिवार की पार्टी में अलग से पहुंचीं। ऐश्वर्या और अभिषेक ने इस मामले पर चुप्पी बनाए रखी है।

जया-श्वेता का वायरल वीडियो

यह वीडियो करण जौहर के चैट शो का है, जिसमें जया बच्चन अपनी बेटी श्वेता बच्चन और हेमा मालिनी अपनी बेटी ईशा देओल के साथ आई थीं। निर्माता-निर्देशक करण ने जया और श्वेता से ऐश्वर्या को शादी की सलाह देने के लिए कहा। इस पर जया और श्वेता ने कहा कि ऐश्वर्या को शादी की किसी सलाह की जरूरत नहीं है।

Jaya Bachchan’s marriage advice to Abhishek and Aishwarya (from 2007)
byu/ewwdavid__ inBollyBlindsNGossip

श्वेता ने ऐश्वर्या के लिए कही थी ये बात

श्वेता ने अपनी भाभी ऐश्वर्या की तारीफ करते हुए कहा, “वह परफेक्ट हैं। मुझे नहीं लगता कि हमें उन्हें कोई सलाह देने की जरूरत है। उनमें बहुत धैर्य है जो उन्हें वाकई बेहतर बनाता है। वह ठीक हैं और उन्हें किसी सलाह की जरूरत नहीं है।” श्वेता के बाद जया ने भी अपनी बहू के लिए कहा, “उनके साथ प्यार और सम्मान के साथ पेश आना चाहिए।”

aishwaryaraibachchan arb 1713634222 3350529157319869738 7721562272 1

अभिषेक-ऐश्वर्या की 2007 में हुई थी शादी

आपको बता दें कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ने साल 2007 में शादी की थी। कई सालों तक साथ काम करने और डेटिंग करने के बाद इस कपल ने शादी करने का फैसला किया। इन दोनों ने ढाई अक्षर प्रेम के, कुछ ना कहो, गुरु जैसी कई फिल्मों में साथ काम किया है। ये कपल एक बेटी के माता-पिता हैं। आराध्या बच्चन हमेशा अपनी मां ऐश्वर्या के साथ नजर आती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।