टीवी इंडस्ट्री के दो बेहद ही पसंदीदा कलाकार माही विज और जय भानुशाली टीवी के उन फेमस कलाकारों की लिस्ट में शामिल हैं जिन्हे हर कोई पसंद करता हैं। इनके कई सीरियल्स टीवी इंडस्ट्री के टॉप शोज़ रह चुके हैं। साथ ही इनकी जोड़ी को तो फैंस द्वारा काफी पसंद किया जाता हैं। दोनों आये दिन अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिये फैंस के साथ जुड़े रहते हैं। और फैंस भी इनकी हर एक मोमेंट को काफी पसंद करते हैं। लेकिन इन दिनों कपल किसी और ही बात के लिए छाया हुआ हैं।
जैसा कि सब जानते हैं कि कपल एक छोटी सी बेटी के पेरेंट्स भी हैं। जिसका नाम तारा भानुशाली हैं। वह आये दिन उसकी कई पिक्चर्स और वीडियोस सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं। और फैंस भी तारा की क्यूटनेस को बेहद पसंद करते हैं। तारा की नटखट अदाए उनका भोलापन फैंस के दिलो को खूब भाता हैं और वही तारा आज अपना चौथा जन्मदिन मना रही हैं। जिसके खास मौके पर उन्हें एक बेहद ही यादगार तौहफा मिला।
टाइम्स स्क्वायर बिलबोर्ड पर छाई तारा
दरहसल, अपने बर्थडे पर उन्हें एक बहुत ही स्पेशल गिफ्ट मिला है जिसे शायद अभी वो समझ भी ना पाए लेकिन जब वह बड़ी होंगी तो उनके लिए ये एक बेहद ही सुनहरी याद होने वाली हैं। सोशल मीडिया पर तारा का एक वीडियो आज सुबह से तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर बिलबोर्ड पर देखी जा सकती हैं। बिलबोर्ड पर तारा का एक क्यूट सा वीडियो चल रहा है जिसमें वह खेलती नजर आ रही हैं। इस वीडियो को देखते ही खबर आग की तरह छा गई और हर जगह तारा का ही नाम सुनने को मिलने लगा।
प्राउड पैरेंट्स हैं माही-जय
जैसे ही वीडियो सामने आया नहीं के लोगो ने इसे शेयर करना शुरू कर दिया। अब दूसरे जब इसे देखकर इतना खुश हो रहे हैं तो भला तारा के पेरेंट्स इस पर कैसे खुश नहीं होंगे। अब जब सोशल मीडिया पर तारा इस कदर ट्रेंड कर रही हैं तो लोगो ने तो उन्हें बर्थडे विशेज़ के साथ टाइम्स स्क्वायर पर आने की भी बधाइयाँ देनी शुरु कर दी। लेकिन इन सब में सबसे स्पेशल हैं तारा के पेरेंट्स का रिएक्शन जो सोशल मीडिया पर जमकर छा रहा हैं। जहां एक ओर माही ने खुद को प्राउड मदर बताया तो वहीं जय ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर तारा का वीडियो शेयर कर अपनी ख़ुशी और गर्व को जताया।
जय ने किया अपनी प्रिंसेस का वीडियो शेयर
टाइम्स स्क्वायर बिलबोर्ड पर प्ले हो रहे तारा के इस वीडियो को अब उनके पापा जय ने भी शेयर किया। अपनी ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए उन्होंने लिखा- “जब मैं कहता हूं कि मुझे अपनी बेटी की तरह फैंस का प्यार चाहिए तो मेरा मतलब यह होता है। वह #timessquare #newyork में थी”।