टाइम्स स्क्वायर बिलबोर्ड पर छाईं Jay Bhanushali की दुलारी Tara, प्राउड पेरेंट्स बन कैसे रियेक्ट करते दिखे Jay-Mahhi? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

टाइम्स स्क्वायर बिलबोर्ड पर छाईं Jay Bhanushali की दुलारी Tara, प्राउड पेरेंट्स बन कैसे रियेक्ट करते दिखे Jay-Mahhi?

3 अगस्त 2023 को जय भानुशाली की बेटी तारा भानुशाली ने अपना चौथा जन्मदिन मनाया जिसके ख़ास मौके

टीवी इंडस्ट्री के दो बेहद ही पसंदीदा कलाकार माही विज और जय भानुशाली टीवी के उन फेमस कलाकारों की लिस्ट में शामिल हैं जिन्हे हर कोई पसंद करता हैं। इनके कई सीरियल्स टीवी इंडस्ट्री के टॉप शोज़ रह चुके हैं। साथ ही इनकी जोड़ी को तो फैंस द्वारा काफी पसंद किया जाता हैं। दोनों आये दिन अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिये फैंस के साथ जुड़े रहते हैं। और फैंस भी इनकी हर एक मोमेंट को काफी पसंद करते हैं। लेकिन इन दिनों कपल किसी और ही बात के लिए छाया हुआ हैं। 
1691143402 3146 jay and mahhi
जैसा कि सब जानते हैं कि कपल एक छोटी सी बेटी के पेरेंट्स भी हैं। जिसका नाम तारा भानुशाली हैं। वह आये दिन उसकी कई पिक्चर्स और वीडियोस सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं। और फैंस भी तारा की क्यूटनेस को बेहद पसंद करते हैं। तारा की नटखट अदाए उनका भोलापन फैंस के दिलो को खूब भाता हैं और वही तारा आज अपना चौथा जन्मदिन मना रही हैं। जिसके खास मौके पर उन्हें एक बेहद ही यादगार तौहफा मिला। 
टाइम्स स्क्वायर बिलबोर्ड पर छाई तारा 

दरहसल, अपने बर्थडे पर उन्हें एक बहुत ही स्पेशल गिफ्ट मिला है जिसे शायद अभी वो समझ भी ना पाए लेकिन जब वह बड़ी होंगी तो उनके लिए ये एक बेहद ही सुनहरी याद होने वाली हैं। सोशल मीडिया पर तारा का एक वीडियो आज सुबह से तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर बिलबोर्ड पर देखी जा सकती हैं। बिलबोर्ड पर तारा का एक क्यूट सा वीडियो चल रहा है जिसमें वह खेलती नजर आ रही हैं। इस वीडियो को देखते ही खबर आग की तरह छा गई और हर जगह तारा का ही नाम सुनने को मिलने लगा।  
प्राउड पैरेंट्स हैं माही-जय 
1691143374 338730734 743905304069409 3276923493794427929 n
जैसे ही वीडियो सामने आया नहीं के लोगो ने इसे शेयर करना शुरू कर दिया। अब दूसरे जब इसे देखकर इतना खुश हो रहे हैं तो भला तारा के पेरेंट्स इस पर कैसे खुश नहीं होंगे। अब जब सोशल मीडिया पर तारा इस कदर ट्रेंड कर रही हैं तो लोगो ने तो उन्हें बर्थडे विशेज़ के साथ टाइम्स स्क्वायर पर आने की भी बधाइयाँ देनी शुरु कर दी। लेकिन इन सब में सबसे स्पेशल हैं तारा के पेरेंट्स का रिएक्शन जो सोशल मीडिया पर जमकर छा रहा हैं। जहां एक ओर माही ने खुद को प्राउड मदर बताया तो वहीं जय ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर तारा का वीडियो शेयर कर अपनी ख़ुशी और गर्व को जताया।
जय ने किया अपनी प्रिंसेस का वीडियो शेयर 
1691143294 screenshot 20
टाइम्स स्क्वायर बिलबोर्ड पर प्ले हो रहे तारा के इस वीडियो को अब उनके पापा जय ने भी शेयर किया। अपनी ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए उन्होंने लिखा- “जब मैं कहता हूं कि मुझे अपनी बेटी की तरह फैंस का प्यार चाहिए तो मेरा मतलब यह होता है। वह #timessquare #newyork में थी”।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − seven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।