टीवी एक्टर Jay Bhanushali ने Barbie को बताया बवासीर, बोले- 'इससे बुरी फिल्म मैंने आजतक नहीं देखी' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

टीवी एक्टर Jay Bhanushali ने Barbie को बताया बवासीर, बोले- ‘इससे बुरी फिल्म मैंने आजतक नहीं देखी’

फिल्म बार्बी की इन दिनों खूब चर्चा हो रही है। जय भानुशाली ने फिल्म बार्बी का रिव्यू किया

इन दिनों हॉलीवुड फिल्म बार्बी का क्रेज लोगों को सिर पर चढ़ा हुआ है। बार्बी देखने के लिए लोग भारी संख्या में जा रहे हैं और इसी वजह से फिल्म सुर्खियों में बनी हुई है। आम इंसान ही नहीं बल्कि टीवी स्टार्स तक इस फिल्म को देखने के लिए थियेटर्स तक जा रहे हैं और इस फिल्म का रिव्यू भी कर रहे हैं। जहां कुछ लोगों को बार्बी पसंद आ रही है, वहीं कुछ स्टार्स ऐसे भी है जिन्हें फिल्म बिल्कुल पसंद नहीं आई है।
1690371602 331598219 1161513891174288 6155149709508114435 n
बीतों दिनों सीरियल कुमकुम से लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने वाली एक्ट्रेस जूही परमार ने अपनी बेटी के साथ फिल्म बॉर्बी देखने के बाद सोशल मीडिया पर उसका रिव्यू किया था। वहीं अब टीवी इंडस्ट्री  के फेमस एक्टर जय भानुशाली भी रविवार को अपनी बेटी के साथ फिल्म बार्बी देखने गए थे। फिल्म देखकर आने के बाद अब जय ने सोशल मीडिया पर बताया कि उन्हें ये फिल्म कैसी लगी।
जय भानुशाली की तिगड़ी फैन फॉलोइंग है और वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। जय आए दिन इंस्टाग्राम पर अपने चाहने वालों के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं। जय ने हाल ही में अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्हें फिल्म बार्बी का रिव्यू करते देखा गया। जय को फिल्म बार्बी बिल्कुल ही पसंद नहीं आई है और उन्होंने फिल्म को बवासीर बताया है।
1690371645 barbie 010323 bb98515881e24793ae33c7fd4f777f0b
जय भानुशाली अपने वीडियो में कहते हैं कि “मैं एक सूचना देना चाहता हूं। सूचना ये है कि आप लोगों ने इंटरनेट पर अभी तक ऐसे वीडियोज देखे होंगे जहां पर सभी पिंक पहनकर बार्बी फिल्म देखने थिएटर जा रहे हैं। उनमें से मैं भी एक था। ये सब देखकर मैंने सोचा क्यों न मैं अपनी  बेटी को लेकर बार्बी फिल्म देखने जाऊं। विश्वास करिए बवासीर है, बचा रहा हूं आपको। आपके पैसे बचा रहा हूं और आपका मानसिक संतुलन बचा रहा हूं। क्योंकि इससे बुरी फिल्म मैंने आजतक नहीं देखी।”
1690371720 untitled project
एक्टर ने आगे कहा, ‘ये बहुत खराब फिल्म है, आप जितनी भी हवा देख रहे हैं मगर फिल्म देखने के बाद ये बिल्कुल भी देखने के लायक नहीं है। फिल्म को देखे हुए मुझे भी दो दिन हो गए हैं, मैं ये दो दिनों से ये सोच रहा हूं ये क्या फिल्म बना दी है। पहले मुझे लगा था कि बच्चों के लिए ये फिल्म होगी। मगर ये न बच्चों के लिए है न बड़ों के लिए है।’ एक्टर ही नहीं बल्कि उनकी छोटी से बेटी को भी ये फिल्म बोरिंग लगी है।
1690371662 357842668 558130716518005 3930146963809761615 n
जय भानुशाली ने कहा कि, ‘एक बात ये हुई कि मैंने क्योंकि पैस दे दिए थे तो मैंने सोचा जैसे-तैसे मैं ये फिल्म एंड तक देखूं। लेकिन मूवी शुरू होने के आधे घंटे बाद मेरी बेटी तारा बोलती है पापा मुझे नींद आ रही है। मैं ये मूवी नहीं देख सकती हूं। आप मुझे घर ले चलो ये बहुत बोरिंग है। तो मैंने कहा नहीं बेटा ये अच्छी फिल्म है, तो उसने मुझे जो लुक दिया है। मेरी बेटी ने मुझे ऐसा लुक कभी नहीं दिया था।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8 − 7 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।