Shahrukh Khan की फिल्म Jawan का ट्रेलर रिलीज़, धांसू अंदाज में एक्शन फिल्म करते दिखे एक्टर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Shahrukh Khan की फिल्म Jawan का ट्रेलर रिलीज़, धांसू अंदाज में एक्शन फिल्म करते दिखे एक्टर

बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड मूवी ‘जवान’ का प्रीव्यू सोमवार को रिलीज़ हो गया है। जी हां शाहरुख़ खान

बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड मूवी  ‘जवान’ का प्रीव्यू सोमवार को रिलीज़ हो गया है। जी हां शाहरुख़ खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म जिसका पठान के बाद लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे फाइनली उसका ट्रेलर अब आउट हो चूका है। बता दे, ये किंग खान के बाद शाहरुख़ खान की दूसरी फिल्म है। पठान के सुपरहिट होने के बाद फैंस बेसब्री से ‘जवान’ का इंतजार करते हुए दिखाई दे रहे है।
1688984749 343439498 210710255006540 92105887596833196 n
बता दे, ‘जवान’ के टीज़र और फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे वही अब मेकर्स ने लोगों को फिल्म का प्रीव्यू दिखा कर ख़ास सरप्राइज दिया है। बता दे, शाहरुख़ खान की फिल्म जवान का प्रीव्यू एक्शन पैक्ड है। प्रीव्यू की शुरुआत शाहरुख़ खान की आवाज से होती है, जिसमे वो कहते है, मैं कौन हूं कौन नहीं पता नहीं, ना तो कोई इरादा हूं, न पुण्य हूं या पाप हूं ये खुद से पूछना क्योंकि मैं भी आप हूं रेडी नाम तो सुना होगा।

वही इस प्रीव्यू में विजय सेतुपति, नयनतारा और दीपिका पादुकोण भी ऐक्टन सीन्स करते हुए दिखाई दे रहे है।  आपको बता दे कि दीपिका का फिल्म में गेस्ट अपीयरेंस कर रही हैं। इसमे शाहरुख़ खान का अलग-अलग लुक भी देखने को मिल रहा है।
1688984762 324234219 1168075254069375 9095432386611572149 n
बता दे, शाहरुख़ खान ने शनिवार को अपने इंस्टा हैंडल पर एक शार्ट वीडियो शेयर कर बताया तजा कि फिल्म का प्रीव्यू 10 जुलाई को रिलीज़ होगा, शाहरुख़ ने अपने पोस्ट में लिखा-  मैं पुण्य हूं या पाप हूं?…मैं भी आप हूं… जवान इस साल 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वही 7 सितम्बर को रिलीज़ हो रही फिल्म जवान के लिए फैंस काफी उत्सुक है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे, इस साल मई में फिल्ममेकर्स ने फिल्म की रिलीज़ डेट की घोषणा की थी। इस अपडेट की अनाउंसमेंट एक मोशन पिक्चर से की गई थी। बता दे इस फिल्म को हिंदी के साथ साथ तमिल और तेलूगु में भी रिलीज़ किया जाएगा। साथ ही इस फिल्म का फैंस को इसीलिए भी ख़ास इंतजार है क्योकि इसे किंग खान की वाइफ गौरी खान ने प्रोडूस किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।