Jawan के सॉन्ग 'जिंदा बंदा' में हजारों डांसर्स के साथ नाचते दिखेंगे बादशाह, गाने पर मेकर्स ने खर्च किए 15 करोड़? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Jawan के सॉन्ग ‘जिंदा बंदा’ में हजारों डांसर्स के साथ नाचते दिखेंगे बादशाह, गाने पर मेकर्स ने खर्च किए 15 करोड़?

शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘जवान’ को लेकर फैंस का क्रेज सातवें आसमान पर है। ऐसे में फैंस की

बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान कि नई मूवी ने इंडस्ट्री में खलबली मचाई हुई है। किंग खान अपनी अपकमिंग फिल्म जवान  लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। पठान के बाद फैंस अपने फेवरेट एक्टर को जवान में देखने के लिए काफी बेताब हैं। इस फिल्म को लेकर आ रहे लगातार अपडेट फैंस को काफी एक्साइटेड किए हुए हैं। ‘जवान’ को साल 2023 कि मोस्ट अवेटेड फ़िल्म बताया जा रहा है। अब खबरें कि मेकर्स जल्द ही इसके ग्रैंड सॉन्ग को आउट करने वाले हैं। 
1690368129 345061970 251814084030084 2588271394147414388 n
कब रिलीज होगा जवान का पहला गाना
जवान का टीजर रिलीज हो चुका है जिसे ऑडियन्स से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला था। दर्शकों के बीच फिल्म के बज को बनाए रखने के लिए अब मेकर्स जल्द ही इसके पहले ट्रैक ‘जिंदा बंदा’ आउट करने की प्लॉनिंग कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जवान के मेकर्स फिल्म का पहला सॉन्ग इसी हफ्ते लॉन्च करेंगे। इस खबर ने किंग खान के फैंस कि बेसब्री को और बढ़ा दिया है।
जवान का हाई बजट सॉन्ग
1690368254 360079207 751237820024732 5681754075569148823 n
वैसे जवान का पहला ट्रैक कोई ऐसा-वैसा गाना नहीं है बल्कि ये एक हाई बजट सॉन्ग है। इस गाने का बजट ’15 करोड़’ बताया जा रहा है। ये हाई बजट सॉन्ग चेन्नई में 5 दिनों तक शूट किया गया है। इस गाने में शाहरुख खान हजारों डांसर्स के साथ नाचते नजर आएंगे। सूत्रों के मुताबिक, ये सॉन्ग एक शानदार पार्टी सॉन्ग होने वाला है  और इससे पहले किंग खान को भी कभी इस तरह डांस मूव्स करते नहीं देखा गया है।
‘ज़िंदा बंदा’ को किसने किया है कंपोज
1690368272 untitled project (1)
एटली कुमार की फिल्म के इस हाई बजट डांस सॉन्ग पूरे देश को नाचने पर मजबूर करने वाला है। दिलचस्प बात ये है कि वाथी कमिंग, अरबी कुथु और विक्रम के रिकॉर्ड-ब्रेकिंग एल्बम में अपने म्यूजिकल कॉन्ट्रिब्यूशन के लिए फेमस अनिरुद्ध ने जवान के इस डांस सॉन्ग को कंपोज और डायरेक्ट किया है। वहीं, पठान एक्टर के नए सॉन्ग जिंदा बंदा सॉन्ग को शोबी ने कोरियोग्राफ किया है। 
कब होगी जवान रिलीज 
1690368288 361568329 1916067342106112 4640289485285379612 n
एटली कुमार के डायरेक्शन में बनी ‘जवान’ अपने ऐलान के बाद से ही खबरों में बनी हुई हैं। इस फिल्म में दर्शकों को शाहरुख और एटली कुमार का डायनेमिक डुओ देखने को मिलेगा। 7 सितंबर 2023 को जवान देशभर के सिनेमाघरों में दस्तक देगी। किंग खान की ये फिल्म हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगु भाषा में भी रिलीज होगी। शाहरुख खान के अलावा मूवी में नयनतारा और विजय सेतुपति जैसे दिग्गज कलाकार लीड रोल में नजर आएंगे। दीपिका पादुकोण भी फिल्म में खास रोल निभाती दिखेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 − 11 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।