जावेद जाफरी ने बताई ताकाशी'स कैसल की कहानी, कहा 'अभी तक पता नहीं उन्होंने क्या जीता' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जावेद जाफरी ने बताई ताकाशी’स कैसल की कहानी, कहा ‘अभी तक पता नहीं उन्होंने क्या जीता’

यूट्यूब,इंस्टा रील्स, नेटफ्लिक्स एंड चिल से पहले का वो ज़माना जब टेलीविज़न पर आने वाले शोज ही मनोरंजन

यूट्यूब,इंस्टा रील्स, नेटफ्लिक्स एंड चिल से पहले का वो ज़माना जब टेलीविज़न पर आने वाले शोज ही मनोरंजन का एक मात्र ज़रिया होते थे। गली मोहल्ले के खेल और टीवी पर आने वाले मज़ेदार शोज बस यही उस ज़माने के बच्चो के नेटफ्लिक्स और यूट्यूब थे। आज की सोशल मीडिया की जनरेशन 90s का वो मैजिकल ज़माना नहीं जी सकती जो हम 90s किड्स ने जिया है। 
90s के ज़माने में आपकी ऐज के हिसाब से टीवी पर अलग अलग तरह शोज आते थे।  बच्चो का कार्टून, मम्मी का सास भी कभी बहुत थी, पापा का DD न्यूज़ और दादा जी के ज्ञानवाणी।  वैसे इन सब के अलावा भी एक ऐसा शो था जिसे पूरा ही परिवार दिल खोल कर देखता और हँसता था।  जो न सिर्फ बच्चो का बल्कि दादा दादी नाना नानी घर के हर एक सदस्य का पसंदीदा था। 
1650794928 screenshot 1
जी हाँ हम यहाँ बात कर takashi’s कैसल की।  अरे वही अतरंगी खेलो वाला शो। जिसमे कुछ जैपनीज़ लोग करते पड़ते रहते थे। और इसे बड़ी ही रूचि से पूरा परिवार देखता था।  कभी कभी तो अपना भी मन हो जाता था की एक बार इस तरह के गेम्स हमें भी खेलने को मिले। गेम के दौरान लोगो का पानी में गिरना, कीचड़ से भिड़ना और गेम के खूंखार गॉर्ड से बचना ये सब देख क्र तो हंसी के रसगुल्ले फुट पड़ते थे। 
1650794942 12224297 920733231339628 1431620366 n
लेकिन क्या आपको याद है की उस गेम शो को होस्ट कौन करता था ? बॉलीवुड एक्टर जावेद जाफरी। जी हाँ जावेद जाफरी ने अपने मज़ाकिया अंदाज़ से इस शो पाए चार चाँद लगा दिए थे। उन्होंने इस शो की वौइस् एक्टिंग की थी।  हर सीन पर उनके कमाल के पंच  हंसा हंसा कर लोट पॉट कर देते थे। अब एक बार फिर इस शो की यादे ताज़ा हो गयी। 

दरअसल हुआ यूँ की एक मेमेर ने takashi’s कैसल पर एक मेमे बनाया की “चाँद पर अब तक 12 लोग जा चुके है लेकिन takashi’s अब तक सिर्फ 9 ही जीत पाए है’  जिसके जवाब में जावेद ने लिखा ” मैंने इनमे से तीन को विटनेस किया है लेकिन आज तक ये नहीं पता चला ये जीते क्या है?” जिसके बाद उनके फैंस नोस्टालजिक राइड पर चले गए और शो से कई पुराणी बाते यद् करने लगे। 

आपको बता दे एक बार फिर इस शो के टेलीकास्ट होने की खबर आई है।  हालाँकि इस बार इसकी वौइस् ओवर कौन करेगा या फिर ये नए तरीके से बनेगा इस तरह की कोई भी जानकारी समाने नहीं आयी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।