एक्टर जावेद जाफरी की स्टाइलिश बेटी अलाविया ने मचाई सोशल मीडिया पर धूम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एक्टर जावेद जाफरी की स्टाइलिश बेटी अलाविया ने मचाई सोशल मीडिया पर धूम

NULL

आज हम आपको बताने जा रहे है बॉलीवुड के शानदार एक्टर , कॉमेडियन और वॉइस आर्टिस्ट जावेद जाफरी की खूबसूरत और स्टाइलिश बेटी अलाविया जाफरी के बारे में जो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चित हो रही है। जावेद जाफरी आजकल भले ही बड़े पर्दे पर दिखाई नहीं दे रहे हैं, लेकिन उनकी बेटी अलाविया जाफरी इन दिनों सोशल मीडिया पर हिट हैं।

 

Alivia Jafriआपको बता दें की इंस्टाग्राम पर इनके फॉलोवर्स की संख्या एक लाख 17 हज़ार फॉलोवर है।अपनी ग्लैमरस तस्वीरों से अलाविया के काफी फैंस हो गए हैं और अलाविया भी इंस्टाग्राम पर लगातार फोटो पोस्ट करती रहती हैं।

Alivia Jafriजावेद के तीन बच्चे हैं जिनमें अलाविया सबसे बड़ी हैं। मुंबई में पली-बढ़ी अलाविया ने धीरू भाई अंबानी स्कूल से पढ़ाई की है। फिलहाल वो न्यूयॉर्क में हैं।

Alivia Jafriअलाविया पहले लाइमलाइट से दूर रहती थीं लेकिन वो श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर की बेस्ट फ्रेंड हैं और दोनों ही स्टार किड्स को अक्सर गॉशिप करते और एक साथ घूमते-फिरते देखा जाता है।

Alivia Jafriपिता की तरह ये बॉलीवुड में कब एंट्री लेंगी इसका तो पता नहीं लेकिन आपको बता दें कि अलाविया रणवीर सिंह और जस्टिन वेबर की बहुत बड़ी फैन हैं। अपने जबरदस्त स्टाइल और फैशन सेंस की वजह से ये सोशल मीडिया स्टार तो है ही साथ ही अब लाइम लाइट में भी काफी आने लगी है।

Alivia Jafriहाल ही में इनके पिता जावेद जाफ़री भी सोशल मीडिया पर अपनी मस्कुलर बॉडी की तस्वीरों के साथ खूब वायरल हुए थे। लगता है जावेद को भी सोशल मीडिया का हुनर अपनी बेटी से ही मिला है।

Alivia Jafriइस साल अलाविया 26 साल की हो चुकी है और ये अपने परिवार में सबसे ज्यादा प्यार अपने छोटे भाइयों मीज़ान और अब्बास से करती है। अब देखना होगा ये कब अपने दोस्तों की तरह बॉलीवुड की तरफ रुख करती है फिलहाल तो इसके कोई संकेत दिखाई नहीं दे रहे है।

24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 − one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।