टीवी एक्टर जतिन सिंह जामवाल शो ‘चाशनी’ में नेगेटिव रोल प्ले कर दर्शकों का दिल जीत चुके हैं। एक्टर ने हाल ही में ये शो छोड़ा है। वहीं, अब एक्टर ने खुद के साथ हुआ एक ऐसा हैरान कर देने वाले किस्से का खुलासा किया है जिसके बाद वो सुर्खियों में छा गए हैं। अब जतिन सिंह जामवाल ने कास्टिंग काउच पर खुलासा किया है।
एक्टर ने रिवील किया कि वो भी कास्टिंग काउच का शिकार हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि कास्टिंग डायरेक्टर ने उन्हें कॉफी पर बुलाया था और उनकी गोद में हाथ रखने के लिए कहा था। जतिन ने खुलासा किया कि जब उन्होंने अपना दूसरा शो छोड़ा तब वो करीब 3 साल तक काम की तलाश में परेशान रहे।
उन्होंने कहा कि लोग ऑडिशन की बजाय उनसे मिलने और कॉफी पर जाने के लिए पूछते थे। उनसे ऑडिशन के लिए प्रोफाइल, फोटो या ऑडिशन वीडियो मांगने के बजाय उन्हें सामने से बोला जाता था कि कॉफी के लिए मिलते हैं।
एक्टर ने बताया, “ओटीटी के एक फेमस कास्टिंग डायरेक्टर हैं, जिन्होंने मुझे व्हाट्सएप पर मैसेज किया और एक सेल्फी मांगी। मैंने दे दी, क्योंकि मुझे काम चाहिए था। इसके बाद उन्होंने मुझे कॉफी पर बुलाया। हम पब्लिक प्लेस पर थे और उन्होंने मेरे पैर पर अपना हाथ रख दिया। मुझे समझ नहीं आया कि क्या करूं। मैंने कहा कि आप चीजों को गलत तरीके से ले रहे हैं और मैं इसमें कंफर्टेबल नहीं हूं। उनका जवाब था कि यहां ऐसे ही होता है। फिर, मैं भाग गया।”
जामवाल ने आगे कहा, “उस घटना ने मुझे इतना प्रभावित किया कि मैं घर पर सचमुच बहुत दिनों तक हेल्पलेस फील करते हुए रोया। मुझे वो प्रोजेक्ट नहीं मिल सका जो मैं सच में करना चाहता था क्योंकि मैंने उसकी डिमांड्स नहीं मानी।”