जसप्रीत बुमराह कर रहे हैं डेट इस एक्ट्रेस को डेट, अफेयर की खबरों पर दिया ये चौंकाने वाला जवाब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जसप्रीत बुमराह कर रहे हैं डेट इस एक्ट्रेस को डेट, अफेयर की खबरों पर दिया ये चौंकाने वाला जवाब

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कई दिग्गज बल्लेबाजों को अपनी शानदार गेंदबाजी से

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कई दिग्गज बल्लेबाजों को अपनी शानदार गेंदबाजी से क्लीन बोल्ड किया है। लेकिन ऐसा लग रहा है कि याॅर्कर किंग के नाम से मशहूर जसप्रीत बुमराह अब खुद क्लीन बोल्ड हो गए हैं। 
1560690930 61112342 348259289206522 5014121883295408256 n
क्रिकेट मैदान पर धमाल मचाने के बाद अब जसप्रीत बुमराह प्यार की पिच पर भी उतर चुके हैं। खबरों की मानें तो जसप्रीत बुमराह इन दिनों साउथ फिल्‍मों की अभिनेत्री को डेट कर रहे हैं। 
1560691141 63581850 370363790331070 7207336466955622410 n

इस अभिनेत्री को डेट कर रहे हैं याॅर्कर किंग

इन दिनों खबरें आ रही हैं कि साउथ फिल्‍मों की अभिनेत्री अनुपमा परमेश्वरन को जसप्रीत बुमराह डेट कर रहे हैं। दोनों की अफेयर की बातों को तब और भी ज्यादा हवा तब मिली जब दोनों ने सोशल मीडिया पर एक दूसरे को फॉलो करना शुरु कर दिया। उसके बाद क्या था दोनों ने एक दूसरे की कई सारी पोस्ट और तस्वीरों को लाइक करना शुरु किया।
1560690977 56986848 580653702426919 1490162351004306517 n
 
फिर तो लोगों को मौका मिल गया कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। इसी बातों के बाद से दोनों के लिंकअप की खबरें सामने आने लगी हैं। अनुपमा ने जब हाल ही में उनके और बुमराह के रिशते के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने हसंते हुए कहा कि हम सिर्फ अच्छे दोस्त हैं और इस तरह की लिंकअप वाली बातें बहुत आम हैं। 
1560691017 61132196 2283490241872471 2098278061486424135 n
इससे पहले भी साउथ फिल्मों की एक अभिनेत्री के साथ जसप्रीत बुमराह का नाम जुड़ चुका है। इससे पहले अभिनेत्री राशी खन्ना के साथ बुमराह की अफेयर की अफवाह भी बहुत आई थी लेकिन बाद भी इन दोनों के अफेयर की खबर सच नहीं साबित हुई। 
1560691125 53630750 573961289790085 3832327414158285794 n
इंग्लैंड और वेल्‍स में खेले जा रहे आईसीसी विश्व कप 2019 में भारतीय टीम के साथ जसप्रीत बुमराह एक अहम योगदान दे रहे हैं। इस समय भारतीय टीम ने विश्व कप में 3 मैचों के साथ पांच अंकों के साथ तीसरे स्‍थान पर हैं। भारत और पाकिस्तान का रविवार को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।