जैस्मिन भसीन का मास्क न पहनने पर कटा चालान, फोटो क्लिक कराने पर पैपराजी को बोलीं मैं नहीं निकालूंगी... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जैस्मिन भसीन का मास्क न पहनने पर कटा चालान, फोटो क्लिक कराने पर पैपराजी को बोलीं मैं नहीं निकालूंगी…

बिग बॉस 14 खत्म होने के बाद टीवी अभिनेत्री जैस्मिन भसीन और अली गोनी जम्मू गए थे। दरअसल

बिग बॉस 14 खत्म होने के बाद टीवी अभिनेत्री जैस्मिन भसीन और अली गोनी जम्मू गए थे। दरअसल जम्मू में एक्टर अली गोनी की फैमिली रहती है। ऐसे में इस कपल ने साथ में परिवार संग वक्त बिताया और जमकर मस्ती भी की। वहीं कुछ दिनों पहले अली और जैस्मिन मुंबई पहुंचे हैं,जिसके बाद अली और जैस्मिन साथ में स्पा सेशन के बाद स्पॉट हुए। इस दौरान जैस्मिन ने इस बात से पर्दा फाश किया की मास्क नहीं पहनने पर उनका चालान काटा गया है। 
1615881473 9
दअरसल बीती सोमवार की रात को मुंबई में जैस्मिन भसीन और अली को देखते ही फोटोग्राफर्स ने उन्हें घेर लिया। इस बीच फोटो क्लिक कराते वक्त अली गोनी ने चेहरे से मास्क नीचे कर लिया,मगर अभिनेत्री ऐसा करने से बचती हुई नजर आई। ऐसे में जब पैपराजी ने उनसे मास्क को उतारने के लिए कहा तो अदाकारा ने कहा कि मैं नहीं निकालूंगी। मेरा आज ही चालान कटा है। इतना ही नहीं इसके साथ ही जैस्मिन ने पर्ची भी दिखाई। 
1615881445 10
बस फिर क्या था जैस्मिन भसीन की इन अदाओं पर ही फैंस उनके मुरीद हो गए और उन्होंने कमेंट्स करने शुरू कर दिए। इस दौरान किसी ने उन्हें लिखा,हाहाहा क्यूटी। तो किसी ने लिखा उन्होंने मेरा दिन बना दिया। यदि उनकी लुक्स की बात करें तो जैस्मिन ने पीच कलर की शॉट डे्रस कैरी की हुई थी। जबकि अली गोनी कैजुअल शर्ट और जींस पहने नजर आए। 

वैसे जैस्मिन और अली की जोड़ी दर्शक बहुत पसंद करते हैं। हाल ही में अली ने जैस्मिन के साथ एक फोटो पोस्ट करके बताया कि बेशक वह बिग बॉस की ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाए हो लेकिन लोगों का दिल और अपना प्यार दोनों ही जीत चुके  हैं। 
1615881604 11
बता दें बिग बॉस के घर में ये कपल अपनी शादी की प्लानिंग करते हुए भी दिखाई दिए। वहीं जब राखी सावंत ने अली गोनी और जैस्मिन से उनकी शादी के बारे में पूछा तो इस जोड़ी का कहना था कि यदि घरवाले मान जाएंगे तो वो शादी कर लेंगे। इसके अलावा अली ने यह भी कहा वो जैस्मिन के घरवालों को मनाने के लिए कुछ भी करेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।