Jasmine Bhasin Punjabi Looks: एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन के पंजाबी लुक्स देख करें आउफिट रीक्रिएट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Jasmine Bhasin Punjabi Looks: एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन के पंजाबी लुक्स देख करें आउफिट रीक्रिएट

jasminbhasin280617264091883457693341573193375748600120

टेलीविजन से लेकर सुपरहिट पंजाबी म्यूजिक वीडियो और पंजाबी फिल्मों तक एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन के करोड़ो चाहने वाले हैं।

jasminbhasin280617264788613458277802425716662748600120 1

जैस्मिन भसीन टेलीविजन की एक लोकप्रिय अभिनेत्री हैं, जो अपनी दमदार एक्टिंग और चुलबुले अंदाज से लोगों का दिल जीत चुकी हैं।

jasminbhasin280617270825773463342140972131728748600120 1

जैस्मिन अपनी दमदार एक्टिंग के साथ-साथ अपने खूबसूरत लुक्स को लेकर भी सोशल मीडिया पर जमकर तारीफें बटोरती नजर आती है।

jasminbhasin280617029973123261300287439469798748600120 1

आज हम आपके लिए जैस्मिन के कुछ सबसे खास और खूबसूरत पंजाबन लुक्स लेकर आए हैं, जिन्हें देख आप भी रीक्रिएट कर सकती हैं।

jasminbhasin280617083411553306127698120084217748600120

जैस्मिन ने इस लुक में ब्राइड स्पेशल पीच पिंक कलर के हैवी वर्क वाले पंजाबी सूट को सलवार और मैचिंग दुपट्टे के साथ कैरी किया है।

jasminbhasin280617083411553306127698010948060748600120

इस ब्राइडल लुक में जैस्मीन ने लाल चूड़ा और मेहंदी के साथ खूबसूरत ज्वेलरी जैसे; लॉन्ग हैवी इयरिंग्स, नेकलेस, मांगटीका और झूमर को खुबसूरती से कैरी किया है।

jasminbhasin280617029973123261300287649324680748600120 1

जैस्मिन भसीन का ये खास और बेहद खूबसूरत गुलाबी सूट सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा पसंद किया गया है।

jasminbhasin2806 1702997312 3261300287623949506 748600120 1

जैस्मिन ने इस लुक में गुलाबी शॉर्ट अनारकली स्टाइल सूट को मैचिंग चूड़ीदार और खूबसूरत दुपट्टे के साथ कैरी किया है।

jasminbhasin280616420788442750279141078760086748600120

अगर आप कैजुअल डे आउटिंग के लिए कंफर्टेबल पटियाला स्टाइल करना चाहती हैं, तो जैस्मिन भसीन का ये खास लुक आपके लिए एकदम परफेक्ट आउटफिट ऑप्शन हो सकता है।

jasminbhasin280616505454572821302244887338357748600120

इस लुक में जैस्मीन ने व्हाइट फ्लोरल प्रिंटेड शॉर्ट कुर्ती के साथ पटियाला सलवार और मैचिंग पिंक दुपट्टा कैरी किया है।

jasminbhasin280617266515833459726698068209979748600120

जैस्मिन भसीन का ये लुक काफी कैजुअल और कंफर्टेबल है, जिसे नई नवेली पंजाबी ब्राइड्स डेली वियर में स्टाइल कर सकती हैं।

jasminbhasin280617281912333472642221193889585748600120 1

आप भी जैस्मिन की तरह सिंपल सूट को ग्लोइंग न्यूड मेकअप, लाल चूड़ा और सिंदूर के साथ कंप्लीट कर सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − ten =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।